Class 12th Physics Subjective Question Answer 2024 Bihar Board – Part 8
YouTube channel | Subscribe ![]() |
Terigram Group | Join Now ![]() |
1.विद्युत आवेश क्या है ? इसके दो गुणों को लिखें।
उत्तर ⇒ विद्युत आवेश -विद्युत आवेश वह भौतिक राशि है जिसके कारण पदार्थ में विद्युत तथा उससे संबंधित प्रभाव उत्पन्न होते हैं। इसके दो गुण निम्नलिखित है:
(1) आवेश योगात्मक होते हैं। (2) आवेश संरक्षित होते हैं।
2.संधारित्र के किन्हीं दो उपयोग को लिखें।
उत्तर ⇒ संधारित्र के दो उपयोग :
(i) ऊर्जा संचायक के रूप में (ii) इलेक्ट्रॉनिक परिपथों के रूप में
3.कूलम्ब के नियम की सीमाएँ क्या है ?
उत्तर ⇒ कूलम्ब के नियम की निम्नलिखित सीमाएँ हैं :
(i) यह नियम केवल बिन्दु आवेशों के लिए सत्य है ।
(ii) यह नियम केवल स्थिर आवेशों के लिए ही लागू होता है।
(iii) यह नियम 10-14m से कम दूरी के लिए लागू नहीं होता है।
4.विद्युत क्षेत्र रेखाएँ क्या हैं?
उत्तर ⇒ विद्युत क्षेत्र रेखाएँ—विद्युत क्षेत्र रेखाएँ वे वक्र हैं जिसके किसी (Electric field fires) बिंदु पर खींची गई स्पर्श रेखा उस बिंदु पर विद्युतीय तीव्रता की दिशा बताती है।
5. विद्युत मशीनों में कहीं तीखा कोर या नोक नहीं छोड़ा जाता है, क्यों ?
उत्तर ⇒ किसी चालक के नुकीले भाग की वक्रता त्रिज्या काफी होती है उस भाग के नजदीक विद्युत तीव्रता काफी अधिक हो जाती है। इस स्थिति में हवा का विद्युतरोध भंग हो जाएगा। चालक के नौक से आवेश निकलकर हवा में प्रवाहित होने लगते हैं और तब आवेशित हवा के कण हटते जाते हैं और आवेश लगातार बाहर निकलते जाते हैं। इससे चालक पर आवेश घटता है और चालक अनावेशित हो जाती है।
Class 12th Physics Subjective Question Answer 2024 Bihar Board – Part 8
6. किसी चालक का तल समविभवी होता है, क्यों ?
उत्तर ⇒ किसी चालक का तल सम विभवी होता है क्योकि उसके किसी बिंदु पर यदि विभव अधिक होता तो आवेश कम विभव वाले बिंदु की ओर प्रवाहित होकर विभव को बराबर कर देता। किसी बंद खोखले आवेशित चालक के भीतर सभी स्थान पर विभव बराबर होता है और चालक के तल के विभव के बराबर होता है क्योंकि चालक के अंदर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता शून्य होती है।
7. समानांतर प्लेट संधारित्र में दूसरे प्लेट का क्या कार्य है ?
उत्तर ⇒ समानांतर प्लेट संधारित्र में दो धात्वीय प्लेटे होती है जिसमें एक को आवेश दिया जाता है और दूसरी को पृथ्वी से सम्बंधित कर दिया जाता है जिससे संधारित्र की धारिता बढ़ जाती है।
8. शंट के दो उपयोग लिखें।
उत्तर ⇒ शंट के दो उपयोग निम्नलिखित हैं
(i) गैल्वेनोमीटर को उच्च धारा से क्षति होने से बचाता है।
(ii) गैल्वेनोमीटर के समान्तरक्रम में शंट लगाकर इसे आमीटर बनाया जाता है।
9. किन कारणों से ट्रांसफॉर्मर की दक्षता कमती है ?
उत्तर ⇒ ट्रांसफॉर्मर में कुछ कारणों से ऊर्जा क्षय होने के कारण द्वितीयक कुंडली को प्राप्त ऊर्जा प्राथमिक कुंडली को दी गई कर्ज से कम होती है, जिसके कारण उसकी क्षमता कम हो जाती है।
10. विद्युत चुम्बकीय अवमंदन क्या है ?
उत्तर ⇒ कुछ धारामापियों के स्थिर क्रोड अनुम्बकीय धातुओं के बने होते है। कुंडली के दोलन के क्रम में क्रोड में भँवर धाराएँ प्रेरित होती है जो कुंडली की दोलनी गति का विरोध करती है जिससे वे यथाशीघ्र विरामावस्था में आ जाती है। इस प्रक्रिया को विद्युत चुम्बकीय अवमंदन कहा जाता है।