Class 12th Physics Model Paper 2024 Bihar Board
1. विशिष्ट प्रतिरोध या प्रतिरोधकता की विमा है
(a) ML3 T–3 I–1
(b) ML2 T–3 I–2
(c) MLT–2 I–2
(d) MLT–2 I–1
Answer ⇒ A
2. विशिष्ट प्रतिरोध या प्रतिरोधकता का S.I मात्रक है
(a) Ω m
(b) Ω.m²
(c) Am
(d) Ω.m–1
Answer ⇒ A
3. किसी तार का प्रतिरोध R लंबाई ℓ अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल A तथा विशिष्ट प्रतिरोध ρ हो तब
(a) R = ρℓ / A
(b) R = Aℓ / ρ
(c) R = ρAℓ
(d) ρ = Aℓ / A
Answer ⇒ A
4. विद्युत वाहक बल की बीमा है
(a) ML2 T–2
(b) M–1 L2 T–2
(c) MLT–2
(d) ML2 T–3 A–1
Answer ⇒ D
5. किसी विद्युत परिपथ का वह गुण जो विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा में बदल देता है कहा जाता है
(a) विद्युत वाहक बल
(b) धारा
(c) विभवांतर
(d) प्रतिरोध
Answer ⇒ D
6. यदि एक तांबे के तार को खींचकर उसकी लंबाई 1% बढ़ा दी जाए तो प्रतिरोध में प्रतिशत वृद्धि होगी
(a) 0.2
(b) 2
(c) 1
(d) 0.1
Answer ⇒ A
7. विद्युतीय विभव की विमा है
(a) ML2 T–3 A–1
(b) ML T3 A–3
(c) ML2 T–3 A–2
(d) ML2 T–3 A–2
Answer ⇒ A
8. 12 ओम प्रतिरोध का एक तार एक वृत्त के रूप में मोड़ दिया गया है। व्यास के किनारों के बीच प्रतिरोध होगा
(a) 3Ω
(b) 6Ω
(c) 9Ω
(d) 12Ω
Answer ⇒ A
Class 12th Physics Model Paper 2024 Bihar Board
9. आदर्श एमीटर का प्रतिरोध होता है
(a) शून्य
(b) बहुत कम
(c) बहुत अधिक
(d) अनंत
Answer ⇒ A
10. एक तार में 1A की धारा प्रवाहित हो रही है। यदि इलेक्ट्रॉन का आवेश 1.6 × 10–19 C हो तो प्रति सेकंड तार में प्रवाहित इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी
(a) 0.625 × 10¹³
(b) 6.25 × 1018
(c) 1.6 × 10–19
(d) 1.6 × 1019
Answer ⇒ B
11. दो सेल को जिनका विद्युत वाहक बल E1 व E2 तथा आंतरिक प्रतिरोध क्रमशः r1 व r2 समानांतर क्रम में जोड़ा गया है संयोजन का तुल्य विद्युत वाहक बल है
(a) E1 r1 + E2 r2 / r1 + r2
(b) E1 r1 + E2 r1 / r1 + r2
(c) E1 + E2 / 2
(d) √E1 + E2
Answer ⇒ B
12. स्थिर विभवांतर पर किसी विद्युत परिपथ का प्रतिरोध आधा कर दिया जाता है, उत्पन्न ऊष्मा का मान होगा
(a) आधा
(b) दुगुना
(c) चौगुना
(d) स्थिर रहता है
Answer ⇒ A
13. किरचॉफ का पाश नियम (द्वितीय नियम) किसके संरक्षण के सिद्धांत पर आधारित है
(a) आवेश
(b) संवेग
(c) ऊर्जा
(d) द्रव्यमान
Answer ⇒ C
14. किसी परिपथ का वह गुण जो विद्युत ऊर्जा को उस्मा में बदल देता है कहा जाता है
(a) विद्युत वाहक बल
(b) धारा
(c) वोल्टेज
(d) प्रतिरोध
Answer ⇒ D
15. किरचॉफ का विद्युत परिपथ संबंधी प्रथम नियम आधारित है
(a) ऊर्जा संरक्षण के नियम पर
(b) आवेश संरक्षण के नियम पर
(c) संवेग संरक्षण के नियम पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B
Class 12th Physics Model Paper 2024 Bihar Board
16. एक सेल का विद्युत वाहक बल E वोल्ट है। जब इसे लघुपथित कर देते हैं तब इसका टर्मिनल वोल्टेज हो जाता है
(a) E वोल्ट
(b) E/2 वोल्ट
(c) E/3 वोल्ट
(d) शून्य
Answer ⇒ D
17. विभवमापी के तार की लंबाई बढ़ा देने पर संतुलन बिंदु प्राप्त होता है
(a) कम लंबाई पर
(b) अधिक लंबाई पर
(c) उतनी ही लंबाई पर
(d) अनिश्चित
Answer ⇒ B
18. सेल का विद्युत वाहक बल मापा जा सकता है
(a) वोल्टामापी द्वारा
(b) धारामापी (अमीटर) द्वारा
(c) गैल्वेनोमीटर द्वारा
(d) विभवमापी द्वारा
Answer ⇒ D
19. विद्युत परिपथ के किसी बिंदु पर सभी धाराओं का बीजीय योग होता है
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्य
(d) अनंत
Answer ⇒ C
20. विभवमापी के प्रयोग में जब गैल्वेनोमीटर में शून्य विक्षेप होता है, तब धारा का प्रवाह
(a) मुख्य परिपथ में नहीं होता
(b) गैल्वेनोमीटर परिपथ में नहीं होता
(c) मुख्य तथा गैल्वेनोमीटर परिपथ में से किसी में नहीं
(d) विभवांतर के तारों में नहीं होते
Answer ⇒ B
21. ताप बढ़ने के साथ अर्द्धचालक का प्रतिरोध
(a) बढ़ता है
(b) कभी बढ़ता है कभी घटता है
(c) घटता है
(d) अपरिवर्तित होता है
Answer ⇒ C
22. किसी विभवमापी की संवेदनशीलता को बढ़ाने के लिए
(a) इसका अनुप्रस्थ क्षेत्र बढ़ाना चाहिए
(b) इसकी धारा को घटाना चाहिए
(c) इसकी धारा को बढ़ाना चाहिए
(d) इसकी लंबाई को घटाना चाहिए
Answer ⇒ A
Class 12th Physics Model Paper 2024 Bihar Board
23. तांबा का कार्य फलन होता है
(a) कुछ वाट
(b) कुछ जूल
(c) कुछ वोल्ट
(d) कुछ इलेक्ट्रॉन वोल्ट
Answer ⇒ D
24. व्हीटस्टोन सेतु से तुलना करता है
(a) प्रतिरोधों का
(b) धाराओं का
(c) विभवांतरो का
(d) सभी का
Answer ⇒ A
25. व्हीटस्टोन ब्रिज से मापा जाता है
(a) उच्च प्रतिरोध
(b) निम्न प्रतिरोध
(c) उच्चतम तथा निम्न प्रतिरोध
(d) विभवांतर
Answer ⇒ C
26. शोषित विद्युत ऊर्जा
(a) विभवांतर के व्युत्क्रमानुपाती होता है
(b) विभवांतर के समानुपाती है
(c) विभवांतर के वर्ग के समानुपाती होता है
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C
27. विद्युत हीटर में जिस तत्व का व्यवहार किया जाता है वह है
(a) तांबा
(b) प्लैटिनम
(c) टंगस्टन
(d) निक्रोम
Answer ⇒ D
28. विद्युत परिपथ की शक्ति होती है
(a) V × R
(b)V2 × R
(c) V2 / R ,,,
(d) V2 × R × I
Answer ⇒ C
29. 60 W तथा 40 W के दो बल्ब यदि श्रेणीक्रम में जोड़े जाएँ तो उनकी सम्मिलित शक्ति होगी
(a) 100 W
(b) 2400 W
(c) 30 W
(d) 24 W
Answer ⇒ D
30. धात्विक चालकों का ताप बढ़ने पर उनका प्रतिरोध
(a) घटता है
(b) बढ़ता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B
YouTube channel | Subscribe |
Terigram Group | Join Now |