.......Advertisements........

Class 12th Hindi Chapter 1 Objective Questions Answers 2024 | Bseb 12th Hindi Objective Questions

askboards.in

By askboards.in

Updated On:

.......Advertisements........

Class 12th Hindi Chapter 1 Objective Questions Answers 2024 | Bseb 12th Hindi Objective Questions

YouTube channel Subscribe  
Terigram Group Join Now  

1. मनुष्य की बातचीत का उत्तम तरीका क्या है?

(A) विद्वतापूर्ण बात करना

(B) तर्कपूर्ण बात करना

(C) भीड़ से बात करना

(D) अवाक् होकर अपने से बातचीत करना

Ans. (D)

2. ‘संवाद’ में सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है?

(A) तर्क

(B) जिज्ञासा

(C) आत्मीयता

(D) प्रवाहपूर्ण भाषा

Ans. (C)

3. ‘संयोगिता स्वयंवर’ रचना है

(A) बालकृष्ण भट्ट की

(B) प्रतापनारायण मिश्र की

(C) श्रीनिवास दास की

(D) मैथिलीशरण गुप्त की

Ans. (C)

4. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की नहीं है?

(A) नूतन ब्रह्मचारी

(B) सौ. अजान एक सुजान

(C) सद्भाव का अभाव

(D) परीक्षा गुरु

Ans. (D)

5. ‘जैसा काम वैसा परिणाम किस लेखक द्वारा रचित प्रहसन है?

(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) बालकृष्ण भट्ट

(D) मोहन राकेश

Ans. (C)

6. बालकृष्ट भट्ट के पिता का क्या नाम था ?

(A) देनी प्रसाद भट्ट

(B) बेनी प्रसाद भट्ट

(C) टेनी प्रसाद भट्ट

(D) सैनी प्रसाद भट्ट

Ans. (B)

7. ‘दमयंती स्वयंवर’ किस लेखक की रचना है?

(A) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

(B) मलयज

(C) बालकृष्ण भट्ट

(D) भगत सिंह

Ans. (C)

8. बालकृष्ण भट्ट की रचना बातचीत क्या है?

(A) एकांकी (B) कहानी

(C) यात्रा संस्मरण

(D) ललित निबंध

Ans. (D)

9. बालकृष्ण भट्ट किस युग के निबंधकार थे?

(A) प्रसाद युग

(B) भारतेंदु युग

(C) द्विवेदी युग

(D) स्वातंत्र्योत्तर युग

Ans. (B)

10. मनुष्य की बातचीत का उत्तम तरीका क्या है?

(A) विद्वतापूर्ण बात करना

(B) तर्कपूर्ण बात करना

(C) भीड़ से बात करना (D) अवाक् होकर अपने से बातचीत करना

Ans. (D)

Class 12th Hindi Chapter 1 Objective Questions Answers 2024 | Bseb 12th Hindi Objective Questions

11. बालकृष्ण भट्ट ने कौन-सा मासिक पत्र निकाला था?

(A) प्रताप

(B) कर्मवीर

(C) हिन्दी प्रदीप

(D) ज्योत्सना

Ans. (C)

12. ‘बातचीत’ किस विद्या की रचना है?

(A) आलोचना

(B) गीत

(C) शोध

(D) निबंध

Ans. (D)

13. रॉबिंसन कसो ने 16 वर्ष के उपरांत किसके मुख से एक बात सुनी ?

(A) फ्राइडे के

(B) सन्डे के (C) एडीसन के

(D) स्टील के

Ans. (A)

14. ‘बातचीत’ शीर्षक निबंध का निबंधकार है-

(A) जयप्रकाश नारायण (B) मोहन राकेश

(C) नामवर सिंह

(D) बालकृष्ण भट्ट

Ans. (D)

15. बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बताना चाहते हैं?

(A) बातचीत की शैली

(B) भाषण की शैली

(C) संवाद की शैली

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

16. भट्ट जी को किसने अंग्रेजी साहित्य के एडिसन और स्टील की श्रेणी में रखा है?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) डॉ० नगेट

(C) रामचंद्र शुक्ल

(D) रामविलास शर्मा

Ans. (C)

17. कौन-सा उपन्यास बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित है?

(A) मेला आँचल

(B) गोदान

(C) सौ अजान एक सुजान

(D) अंतराल

Ans. (C)

18. नाटक के प्रारम्भ में होने वाले मंगल पाठ को क्या कहा जाता है?

(A) भजन

(B) नांदी पाठ

(C) मंगलाचरण

(D) आरती

Ans. (B)

19. रॉबिंसन क्रूसो को कब तक मनुष्य का मुख देखने को नहीं मिला?

(A) 10 वर्ष तक

(B) 12 वर्ष तक

(C) 16 वर्ष तक

(D) 18 वर्ष तक

Ans. (C)

20. ‘बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है। यह किसने कहा? (A) एडीसन

(B) बेन जानसन

(C) स्पेंसर

(D) मिल्टन

Ans. (B)

Class 12th Hindi Chapter 1 Objective Questions Answers 2024 | Bseb 12th Hindi Objective Questions

21. एडीसन के अनुसार असल बातचीत कितने लोगों के बीच हो सकती है?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

Ans. (A)

22. बातचीत से मन किस प्रकार का हो जाता है?

(A) क्रोधपूर्ण

(B) भारी और बोझिल

(C) हल्का और स्वच्छ

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

23. किसके न होने से सृष्टि गूंगी प्रतीत होती है?

(A) श्रवणशक्ति

(B) वाक्शक्ति

(C) दिव्यशक्ति

(D) स्मरणशक्ति

Ans. (B)

24. ‘आर्ट ऑफ कनवरसेशन’ कहाँ के लोगों में सर्वाधिक प्रचलित है?

(A) अफ्रीका के

(B) भारत के

(C) यूरोप के

(D) कनाडा के

Ans. (C)

25. बालकृष्ण किस काल के रचनाकार है?

(A) आदिकाल

(B) भक्तिकाल

(C) रीतिकाल

(D) आधुनिक काल

Ans. (D)

26. ‘असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों में ही हो सकती है। यह किसका मत है?

(A) एडीसन

(B) बेन जानसन

(C) मिल्टन

(D) स्पेंसर

Ans. (A)

27. एडीसन के अनुसार असल बातचीत कितने लोगों के बीच हो सकती है?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

Ans. (A)

28. भट्ट जी को किसने अंग्रेजी साहित्य के एडिसन और स्टील की श्रेणी में रखा है?

(B) डॉ० नगेंद्र

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) रामचंद्र शुक्ल

(D) रामविलास शर्मा

Ans. (C)

29. बालकृष्ण भट्ट का निवास स्थान कौन-सा है?

(A) लखनऊ, उत्तरप्रदेश

(B) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश

(C) मथुरा, उत्तरप्रदेश

(D) वाराणसी, उत्तरप्रदेश

Ans. (B)

30. बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का सम्पादन किया?

(A) आर्यावर्त

(B) हुंकार

(C) हिन्दी प्रदीप

(D) पंजाब केसरी

Ans. (C)

Class 12th Hindi Chapter 1 Objective Questions Answers 2024 | Bseb 12th Hindi Objective Questions

31. बालकृष्ण ने ‘हिन्दी प्रदीप’ नामक मासिक पत्रिका निकालना कब प्रारम्भ किया?

(A) 1877

(B) 1888

(C) 1890

(D) 1894

Ans. (A)

32. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित नहीं है?

(A) पद्मावती

(B) वेणीसंहार

(C) मेघदूतम्

(D) मेघनाथ वध

Ans. (C)

33. कौन-सा उपन्यास बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित है?

(A) मेला आँचल

(B) गोदान

(C) सौ अजान एक सुजान

(D) अंतराल

Ans. (C)

518

Class 12th Hindi Chapter 1 Objective Quiz

🌺 Class 12th Hindi Chapter 1 Objective Quiz 🌺

Quiz Time - 60 Second 

1 / 10

1) Q. रॉबिंसन कसो ने 16 वर्ष के उपरांत किसके मुख से एक बात सुनी ?

2 / 10

2) Q. बालकृष्ण ने 'हिन्दी प्रदीप' नामक मासिक पत्रिका निकालना कब प्रारम्भ किया?

3 / 10

3) Q. बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का सम्पादन किया?

4 / 10

4) Q. एडीसन के अनुसार असल बातचीत कितने लोगों के बीच हो सकती है?

5 / 10

5) Q. बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है। यह किसने कहा?

6 / 10

6) Q. नाटक के प्रारम्भ में होने वाले मंगल पाठ को क्या कहा जाता है?

7 / 10

7) Q. बालकृष्ण किस काल के रचनाकार है?

8 / 10

8) Q. बातचीत से मन किस प्रकार का हो जाता है?

9 / 10

9) Q. बालकृष्ण भट्ट की रचना बातचीत क्या है?

10 / 10

10) Q. बालकृष्ण भट्ट किस युग के निबंधकार थे?

Tags – hindi objective question 2024 12th,education baba class 12th hindi objective question,hindi objective question 2024 12th chapter 1,bihar board class 12 hindi objective question 2024,hindi class 12 objective question 2024 bihar board,hindi vvi objective question answer 12th class,objective question answer hindi 12th class,12th hindi chapter 1 objective 2023,12th hindi subjective question 2024,12th hindi objective bihar board

askboards.in

askboards.in

मैं पिछले 8 वर्षों से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ा रहा हूँ। पढ़ाई को और अधिक प्रभावी और रोचक बनाने के लिए, मैं यूट्यूब पर ऐसे वीडियो बनाता हूँ, जो सबसे कठिन विषयों को भी आसान और सरल तरीके से समझाते हैं। इसके साथ ही, मैं अपनी वेबसाइट Ask Board पर छात्रों के लिए बेहद सरल, उपयोगी और समझने में आसान content लिखता हूँ।मैं छात्रों की परीक्षा की तैयारी के लिए tests और अन्य सहायक सामग्री भी साझा करता हूँ, जो उनकी पढ़ाई में बेहद मददगार साबित होती है। शिक्षण और ब्लॉगिंग के क्षेत्र में मेरा वर्षों का अनुभव है, और मेरा मुख्य उद्देश्य हमेशा छात्रों की सहायता करना और उनके सीखने के अनुभव को बेहतर बनाना है।

.......Advertisements........

Leave a Comment