.......Advertisements........

Bihar Board Class 12th Physics Subjective Questions Answers 2024 | Part – 5

askboards.in

By askboards.in

Published On:

.......Advertisements........

Bihar Board Class 12th Physics Subjective Questions Answers 2024 | Part – 5

1. OR gate क्या है ?

उत्तर — OR gate- यदि एक भी Input की उपस्थिति पर Output उपस्थित हो, तो इसे OR operation कहा जाता है एवं इसके अनुसार कार्य करने वाला परिपथ OR gate कहलाता है।

2. लेसर प्रकाश के गुणों एवं उपयोगों को लिखें।

उत्तर— गुण :

(1) लेजर प्रकाश एकवर्णी होता है।

(2) ये अति कला सम्बंध होता है।

(3) ये अति दिशात्मक होता है।

उपयोग : (i) हीरे में छोटे छिद्र करने में, (ii) चिकित्सा विज्ञान में इत्यादि ।

3. विभेदन क्षमता से क्या समझते हैं ?

उत्तर – विभेदन क्षमता किसी प्रकाशीय यंत्र द्वारा दो (Resol-ving Power) पास-पास स्थित वस्तुओं के प्रतिबिंबों को अलग-अलग करने की क्षमता, उस प्रकाशिक यंत्र की विभदेन क्षमता कही जाती है।

4. फ्रेनेल का विवर्तन एवं फ्राउन होफर का विवर्तन में अंतर स्पष्ट करें ।

उत्तर – फ्रेनेल का विवर्तन_ जब प्रकाश स्रोत अथवा पर्दा या दोनों किसी अवरोध से सीमित दूरी पर रहते हैं, तो प्राप्त विवर्तन पैटर्न को फ्रेनेल का विवर्तन कहा जाता है।

फ्राउन होफर का विवर्तन, -जब प्रकाश स्रोत और पर्दा या दोनों किसी अवरोधक से अनंत दूरी पर स्थित हो, तो प्राप्त विवर्तन पैटर्न को फ्राउन हॉफर का विवर्तन कहा जाता है।

5. दूरदर्शी में अभिदृश्यक की फोकस दूरी तथा अभिमुख बड़ी होती है, क्यों ?

उत्तर- चूँकि दूरदर्शी से दूर की वस्तु देखी जाती है। अतः उसका स्पष्ट प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए वस्तु से आनेवाली प्रकाश किरणों का अधिक मात्रा में संग्रह करना आवश्यक है एवं साथ ही ऐसा करने से दूरदर्शी की आवर्धन क्षमता बढ़ जाती है।

Bihar Board Class 12th Physics Subjective Questions Answers 2024 | Part – 5

6. तरंगाग्र से क्या समझते हैं?

उत्तर— समान कला की स्थिति में रहने वाले ईथर कणों को स्पर्श करनेवाली काल्पनिक सतह के तरंग पृष्ठ को तरंगाग्र कहा जाता है। प्रकाश किरणें तरंगाग्र पर हमेशा लम्बवत् होती है । तरंगाग्र तीन प्रकार के हो सकते हैं :

(i) गोलीय तरंगाग्र, (ii) बेलनाकार तरंगाग्र, (iii) समतल तरंगाग्र ।

7. एक आँख की तुलना में एक जोड़ी आँख होने से क्या लाभ है ?

उत्तर – एक जोड़ी आँख द्वारा दूरी का सही अनुमान लगाया जा सकता है। । एक आँख बंद कर कलम में स्याही भरना, सुई में धागा लगाना कठिन होता है। इसके साथ वस्तु की त्रिविमीय स्थिति देखने के लिए दोनों आँख का महत्त्वपूर्ण योगदान है।

8. शंट क्या है ?

उत्तर— यह एक अल्पमान का प्रतिरोध है, जिसे ऐमीटर के कुंडली में समानांतर क्रम में जोड़ा जाता है जिससे ऐमीटर की माप सीमा बढ़ जाती है।

9. गतिशीलता से क्या समझते हैं ?

उत्तर— एकांक परिमाण के विद्युत क्षेत्र से उत्पन्न अनुगमन वेग को गतिशीलता कहा जाता है। इसे ” द्वारा सूचित किया जाता है।

10. ओजोन परत का महत्व बताइए ।

उत्तर— ओजोन परत सूर्य से आने वाले पराबैंगनी विकिरणों को अवशोषित कर लेती है। इससे वे विकिरण पृथ्वी पर रहने वाले प्राणियों के शरीर में प्रविष्ट नहीं हो पाते और उनका जीवन सुरक्षित रहता है।

Bihar Board Class 12th Physics Subjective Questions Answers 2024 | Part – 5

askboards.in

askboards.in

मैं पिछले 8 वर्षों से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ा रहा हूँ। पढ़ाई को और अधिक प्रभावी और रोचक बनाने के लिए, मैं यूट्यूब पर ऐसे वीडियो बनाता हूँ, जो सबसे कठिन विषयों को भी आसान और सरल तरीके से समझाते हैं। इसके साथ ही, मैं अपनी वेबसाइट Ask Board पर छात्रों के लिए बेहद सरल, उपयोगी और समझने में आसान content लिखता हूँ।मैं छात्रों की परीक्षा की तैयारी के लिए tests और अन्य सहायक सामग्री भी साझा करता हूँ, जो उनकी पढ़ाई में बेहद मददगार साबित होती है। शिक्षण और ब्लॉगिंग के क्षेत्र में मेरा वर्षों का अनुभव है, और मेरा मुख्य उद्देश्य हमेशा छात्रों की सहायता करना और उनके सीखने के अनुभव को बेहतर बनाना है।

.......Advertisements........

Leave a Comment