.......Advertisements........

Bihar Board Class 12th Physics Subjective Questions Answers 2024 | Part – 3

askboards.in

By askboards.in

Published On:

.......Advertisements........

Bihar Board Class 12th Physics Subjective Questions Answers 2024 – 3

1. ट्रांजिस्टर क्या है ?

उत्तर- जंक्सन ट्रांजिस्टर एक प्रकार का अर्धचालक साधन है। इसका उपयोग एक प्रवर्धक या दोलित्र की तरह किया जा सकता है। इसके दो प्रकार है :

(i) NPN-ट्रांजिस्टर (ii) PNP-ट्रांजिस्टर ।

2. n-type तथा p-type अर्धचालक से क्या समझते हैं ?

उत्तर— n-type अर्धचालक-वैसे अर्धचालक जिसकी चालकता मुख्यतः इलेक्ट्रॉनों की गतिशीलता के कारण होती है, उसे अर्धचालक कहा जाता है । n-type p-type अर्धचालक-वैसे अर्धचालक जिसकी चालकता मुख्यतः छिद्रों (Holes) की गतिशीलता के कारण होती है, उसे P-type अर्धचालक कहा जाता है।

3. धूवित प्रकाश एवं अधूवित प्रकाश में अंतर स्पष्ट करें।

उत्तर – प्रकाश का धूवण सामान्यतः साधारण प्रकाश को अधूवित प्रकाश कहा जाता है। साधारण प्रकाश के तरंग संचरण के लम्बवत् तल के कंपन को केवल एक ही दिशा में सीमित करने की घटना को प्रकाश का धूवण कहा जाता है तथा इस प्रकाश को धूवित प्रकाश कहा जाता है ।

4. प्रकाश का प्रकीर्णन क्या है ?

उत्तर—जब प्रकाश का किरण पुंज किसी माध्यम से होकर गुजरता है तो माध्यम के कण प्रकाश ऊर्जा को अंशतः अवशोषित कर लेते हैं एवं इसके कुछ परिमाण को माध्यम के कण पुनः विकीर्ण भी कर देते हैं जिसे ‘प्रकीर्ण प्रकाश’ तथा इस घटना को ‘प्रकाश का प्रकीर्णनv’कहा जाता है।

5. चुम्बक के दो विशिष्ट गुण क्या हैं ?

उत्तर – चुम्बक को दो विशिष्ट गुणों से परिभाषित किया जाता है : (a) आकर्षण गुण – जिसके कारण उसमें चुम्बकीय पदार्थों को आकर्षित करने की क्षमता होती है।

(b) दैशिक गुण — जिसके कारण वह पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र में लगभग उत्तर-दक्षिण दिशा की ओर दिष्ट रहता है।

Bihar Board Class 12th Physics Subjective Questions Answers 2024 -3

6. विभवमापी के दो उपयोगों को लिखें।

उत्तर विभवमापी का निम्नलिखित दो उपयोग है : (i) विभवमापी के मदद से किसी सेल का विद्युत वाहक बल मापा जाता है । (ii) इसके मदद से किसी सेल के आंतरिक प्रतिरोध का मान ज्ञात किया जा सकता है।

7. चालक, अर्द्धचालक एवं अचालक से क्या समझते हैं

उत्तर— चालक—ऐसे पदार्थ जिनकी प्रतिरोधकता बहुत कम होती है, चालक कहे जाते हैं। चाँदी सबसे श्रेष्ठ चालक है। ताप के बढ़ने पर चालकों की प्रतिरोधकता बढ़ती है।

अर्द्धचालक—ऐसे पदार्थ जिनकी प्रतिरोधकता चालकों और अचालकों की प्रतिरोधकताओं के बीच होती है, अर्द्धचालक कहे जाते हैं ।

• जरमेनियम एवं सिलिकन अर्द्धचालक के उदाहरण है । ताप के बढ़ने पर अर्धचालकों की प्रतिरोधकता घटती है।

अचालक — ऐसे पदार्थ जिसकी प्रतिरोधकता बहुत अधिक होती है, अचालक कहे जाते हैं। रबर, काँच की प्रतिरोधकता बहुत अधिक होती है

8. प्रतिचुम्बकीय पदार्थ क्या है? इसके चार गुणों को लिखें

उत्तर- प्रतिचुम्बकीय पदार्थ—वैसे पदार्थ प्रतिचुम्बकीय होते हैं, जिनमें बाह्य चुम्बकीय क्षेत्र में अधिक प्रबलता वाले भाग से कम प्रबलता वाले भाग की ओर जाने की प्रवृत्ति होती है ।

गुण :

(1) प्रति चुम्बकीय पदार्थ ठोस, द्रव तथा गैस अवस्था में पाए जाते हैं ।

(2) चुम्बकीय क्षेत्र के तीव्र भाग में इन पर मंद विकर्षण होता है

(3) इनकी आपेक्षिक चुम्बकशीलता एकांक से कम होती है। (4) इनकी चुम्बकीय प्रवृत्ति का मान छोटा और ऋणात्मक होता है ।

(5) ताप परिवर्तन से इनकी चुम्बकीय प्रवृत्ति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

9. विद्युत चुम्बक के किन्हीं दो उपयोगों को लिखें।

उत्तर :

(i) विद्युत घंटियों, ध्वनि विस्तारक एवं दूरभाष यंत्रों आदि में इनका उपयोग होता है ।

(ii) अस्पतालों में आँख तथा शरीर के अन्य किसी भाग से लोहे तथा स्टील के टुकड़े निकालने में इनका उपयोग होता है।

10. ग्रीन हाउस प्रभाव क्या है? इसकी उपयोगिता बताएँ ।

उत्तर— ग्रीन हाउस प्रभाव — नीचले वायुमंडल द्वारा परावर्तित विकिरणों द्वारा पृथ्वी के निकट के वायुमंडल को गर्म रखना ही ग्रीन हाउस प्रभाव कहलाता है।

उपयोग – यदि वायुमंडल में ग्रीन हाउस की क्रिया न हो तो पृथ्वी की सतह इतनी ठण्डी हो जायेगी कि सभी जीवधारी मर जायेंगे । अतः यह प्रभाव जीवनदायक है।

Bihar Board Class 12th Physics Subjective Questions Answers 2024 – 3

askboards.in

askboards.in

मैं पिछले 8 वर्षों से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ा रहा हूँ। पढ़ाई को और अधिक प्रभावी और रोचक बनाने के लिए, मैं यूट्यूब पर ऐसे वीडियो बनाता हूँ, जो सबसे कठिन विषयों को भी आसान और सरल तरीके से समझाते हैं। इसके साथ ही, मैं अपनी वेबसाइट Ask Board पर छात्रों के लिए बेहद सरल, उपयोगी और समझने में आसान content लिखता हूँ।मैं छात्रों की परीक्षा की तैयारी के लिए tests और अन्य सहायक सामग्री भी साझा करता हूँ, जो उनकी पढ़ाई में बेहद मददगार साबित होती है। शिक्षण और ब्लॉगिंग के क्षेत्र में मेरा वर्षों का अनुभव है, और मेरा मुख्य उद्देश्य हमेशा छात्रों की सहायता करना और उनके सीखने के अनुभव को बेहतर बनाना है।

.......Advertisements........

Leave a Comment