.......Advertisements........

Bihar Board Class 12th Chemistry Subjective Questions Answers 2024 | Part – 3

askboards.in

By askboards.in

Published On:

.......Advertisements........

Bihar Board Class 12th Chemistry Subjective Questions Answers 2024 | Part – 3

1. विद्युत् आयनिक विलयनों की चालकता किन-किन बातों पर निर्भर करती है ?

उत्तर— चालकता निम्नलिखित बातों पर निर्भर करती है :

(i) डाले गए विद्युत्-अपघट्य की प्रकृति

(ii) प्राप्त आयनों का आमाप एवं उनका विलायक संकरण (iii) विलायक की प्रकृति एवं श्यानता

(iv) विद्युत् अपघट्य की सांद्रता

(v) ताप (चालकता ताप बढ़ने पर बढ़ती है।

2. विद्युत रासायनिक श्रेणी के दो अनुप्रयोग बताइए ।

उत्तर – विद्युत रासायनिक श्रेणी के दो अनुप्रयोग निम्नवत् हैं :

(i) धातुओं की आपेक्षिक क्रियाशीलता का आकलन करने में धातुओं की क्रियाशीलता इलेक्ट्रॉन खोने की प्रवृत्ति अर्थात् धनायन (M”+) बनाने की प्रवृत्ति पर निर्भर करती है। यह प्रवृत्ति मानक अपचयन विभव के परिमाण पर निर्भर करती है। धातुएँ जिनके मानक अपचयन विभव के मान उच्च ऋणात्मक होते हैं, आसानी से इलेक्ट्रॉन त्याग कर धनायन बनाती है। ऐसी धातुएँ रासायनिक सक्रिय होती हैं । श्रेणी में नीचे जाने पर तत्वों की रासायनिक क्रियाशीलता घटती है। श्रेणी में ऊपर के तत्व नीचे के तत्वों से अधिक क्रियाशील होते हैं ।

(ii) धातु विस्थापन का आंकलन करने में—विद्युत रासायनिक श्रेणी में ऊपर की ओर की धातुएँ विलयन से निचले क्रम की धातुओं को विस्थापित कर देती हैं। अर्थात् धातुएँ जिनका मानक अपचयन विभव कम होता है, वे उच्च अपचयन विभव वाली धातुओं को उनके विलयन से विस्थापित कर देती हैं। ऐसा इसलिए होता है कि Eled का मान ऋणात्मक होने पर धातु में इलेक्ट्रॉन खोने की प्रवृत्ति अधिक होती है तथा विलयन में धनायन के रूप में जाने की प्रबल प्रवृत्ति होती है। दूसरी धातु के आयन जिनका E°ed मान उच्च होता है, उनमें अपचयित होने की प्रवृत्ति अधिक होती है।

3. लवण सेतु क्या है? इसके उपयोग को लिखें |

उत्तर— यह एक U आकार की नली है, जिसमें KCI या KNO3 घोल रहता है।

उपयोग—इसका उपयोग दो घोलों के बीच उत्पन्न डिफ्यूजन विभव को खत्म करने के लिए होता है।

4. शून्य कोटि अभिक्रिया से क्या समझते हैं ?

उत्तर – शून्य कोटि अभिक्रिया—ये वे अभिक्रियाएँ होती है जिनका वेग सान्द्रता पर निर्भर नहीं करता ।

5. अधिशोषक के सक्रियण से आप क्या समझते हैं ? यह कैसे प्राप्त किया जाता है ?

उत्तर— अधिशोषक के सक्रियण से अभिप्राय, इसकी अधिशोषण क्षमता में वृद्धि करना है। अधिशोषक का सक्रियण निम्न प्रकार से प्राप्त किया जा सकता है :

(1) इसको सूक्ष्म विभाजित कर,

(2) इसकी सतह को खुरदरा बनाकर,

(3) पहले से अधिशोषित पदार्थ को हटाकर आदि ।

Bihar Board Class 12th Chemistry Subjective Questions Answers 2024 | Part – 3

6. अधिशोषण हमेशा ऊष्माक्षेपी क्यों होता है?

उत्तर— अधिशोषण के दौरान सतह के अवशिष्ट बल घटते हैं अर्थात् सतही ऊर्जा घटती है जो ऊष्मा के रूप में निकलती है । अतः अधिशोषण हमेशा ऊष्माक्षेपी होता है ।

7. धातु निष्कर्षण में फ्लक्स की क्या भूमिका है ?

उत्तर— Flux (acid or Base) वह पदार्थ है जो गैंग से संयोग कर गलित धातुमल (slag) बनाता है।

8. एल्यूमिना के विद्युत अपघटन अवकरण में क्रायोलाइट के उपयोग के क्या लाभ हैं ?

उत्तर – एल्यूमिना के विद्युत अपघटन उपकरण में क्रायोलाइट की महत्वपूर्ण भूमिका है। क्रायोलाइट अवकरण में द्रवणांक को कम कर देता है तथा द्रव की विद्युत चालकता को बढ़ा देता है। इससे वैद्युत- अपघट्य का ताप 1173 – 1223K बना रहता है तथा इसी ताप पर वैद्युत अपघटन भी होता है ।

9. किसी ठोस पर गैस के अधिशोषण को प्रभावित करनेवाले कारक कौन-से है ?

उत्तर- किसी ठोस पर गैस के अधिशोषण को प्रभावित करनेवाले निम्नलिखित कारक है-

(i) अधिशोषक (Adsorbent) की प्रकृति एवं पृष्ठ क्षेत्रफल

(ii) ताप

(iii) दाब

(iv) ठोस अधिशोषक की सक्रियता ।

10. उदासीन जोड़ी प्रभाव क्या है ?

उत्तर – भारी अधातुओं के बाहरी s- उपकक्षा में मौजूद दो इलेक्ट्रॉन किसी भी रासायनिक अभिक्रिया में भाग नहीं लेता है अर्थात् यह इलेक्ट्रॉन जोड़ी उदासीन रहता है, इस प्रभाव को उदासीन जोड़ी प्रभाव कहा जाता है ।

Bihar Board Class 12th Chemistry Subjective Questions Answers 2024 | Part – 3

askboards.in

askboards.in

मैं पिछले 8 वर्षों से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ा रहा हूँ। पढ़ाई को और अधिक प्रभावी और रोचक बनाने के लिए, मैं यूट्यूब पर ऐसे वीडियो बनाता हूँ, जो सबसे कठिन विषयों को भी आसान और सरल तरीके से समझाते हैं। इसके साथ ही, मैं अपनी वेबसाइट Ask Board पर छात्रों के लिए बेहद सरल, उपयोगी और समझने में आसान content लिखता हूँ।मैं छात्रों की परीक्षा की तैयारी के लिए tests और अन्य सहायक सामग्री भी साझा करता हूँ, जो उनकी पढ़ाई में बेहद मददगार साबित होती है। शिक्षण और ब्लॉगिंग के क्षेत्र में मेरा वर्षों का अनुभव है, और मेरा मुख्य उद्देश्य हमेशा छात्रों की सहायता करना और उनके सीखने के अनुभव को बेहतर बनाना है।

.......Advertisements........

Leave a Comment