Bihar Board 12th Physics Model Paper 2024
Objective Question |
1. किसी चालक में विद्युत धारा के प्रवाह का कारण है
(A) प्रतिरोध में अंतर
(b) विद्युतीय विभव में अंतर
(c) तापक्रम में अंतर
(D) इनमे से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Ans :-” collapse_text=”(b) विद्युतीय विभव में अंतर” ][/bg_collapse]
2. विद्युत हीटर में जिस पदार्थ का उपयोग किया जाता है, वह है
(A) तांबा
(B) प्लेटिनम
(C) टंगस्टन
(D) माइक्रोन
Answer – D
3. धात्विक चालकों का ताप बढ़ने पर उनका प्रतिरोध:
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – B
4. एक विद्युत परिपथ में विभवांतर मापा जाता है
(A) एम्पियर में
(B) वोल्ट में
(C) ओम में
(D) वाट में
Answer – B
5. स्थिर विभवांतर पर किसी विद्युत परिपथ का प्रतिरोध आधा कर दिया जाता है तो उत्पन ऊष्मा होगी ?
(A) आधी
(C) चार गुनी
(B) दोगुनी
(D) अपरिवर्तित
Answer – B
6. किसी विद्युत परिपथ का वह जो विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा में बदल देता है उसे कहा जाता है
(A) विद्युत वाहक बल
(B) धारा
(C) विभवांतर
(D) प्रतिरोध
Answer – D
7. किर्कहॉफ का बिंदु नियम पालन करता है
(A) ऊर्जा के संरक्षण का सिद्धांत
(B) आवेश की संरक्षण का सिद्धांत
(C) संवेग की संरक्षकता का सिद्धांत
(D) द्रव्यमान की संरक्षकता का सिद्धांत
Answer – B
8. परिपथ का वह गुण जो विद्युतीय ऊर्जा को ताप में बदलता है क्या कहलाता है
(A) प्रतिरोध
(C) वोल्टता
(B) धारा
(D) विद्युत वाहक बल
Answer – A
9. किलोवाट घंटा (kWh) मात्रक है. (2011)
(A) शक्ति
(B) ऊर्जा
(C) बालाघूर्ण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – B
10. विद्युत परिपथ किसी बिंदु पर सभी धाराओं का बीजगणितीय योग होता है
(A) शून्य
(B) अनंत
(C) धनात्मक
(D) ऋणात्मक
Answer – A
11. किसी चालक का विशिष्ट प्रतिरोध बढ़ता है।
(A) तापमान बढ़ने से
(B) अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल बढ़ने से
(C) लंबाई घटने से
(D) अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल घटने से
Answer – A
12. किसी बंद परिपथ के किसी लूप के विभिन्न बिंदुओं के बीच विभवांतर
का बीजीय योग
(A) शून्य ‘से अधिक होता है
(B) शून्य से कम होता है
(C) शून्य होता है
(D) अचर होता है
Answer – A
13. एक शुद्ध अर्धचालक का परम शून्य ताप पर व्यवहार है।
(A) एक कुचालक की भांति
(B) एक अति चालक की भांति
(C) एक N प्रकार के अर्धचालक की भांति
(D) एक धातु चालक की भांति
Answer – A
14. N प्रकार का अर्धचालक बनाने के लिए शुद्ध सिलिकॉन में मिलाया जाने वाला अशुद्ध परमाणु है
(A) फास्फोरस
(B) बोरान
(C) एंटीमनी
(D) एल्युमीनियम
Answer – C
15. पूर्ण तरंग दिष्टकारी के रूप में संधि डायोड का व्यवहार करने के
लिए आवश्यक होती है _
(A) एक डायोड ।
(B) दो डायोड
(C) तीन डायोड |
(D) 4 डायोड
Answer – B
16. व्हीटस्टोन ब्रिज से मापा जाता है
(A) उच्च प्रतिरोध |
(B) निम्न प्रतिरोध
(C) उच्च तथा निम्न प्रतिरोध
(D) विभवांतर
Answer – C
17. वैसी युक्ति जो सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है।
उसे कहते हैं
(A) सौर सेल
(B) शुष्क सेल
(C) संचायक सेल
(D) बटन सेल
Answer – A
18. सौर सेल पैनल का उपयोग किया जाता है।
(A) कृत्रिम उपग्रह में
(B) चंद्रमा पर
(C) मंगल ग्रह पर ।
(D) कहीं भी नहीं
Answer – A
19. Gap संधि द्वारा अधिकांश प्रकाश उत्सर्जित होता है
(A) लाल और हरा
(B) लाल और पीला
(C) लाल और बैगनी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
20. संयोजक ऊर्जा बैंड तथा चालन ऊर्जा बैंड के बीच के अंतराल को
(A) फार्मी बैंड कहते हैं
(C) संयोजक बैंड कहते हैं
(B) बैंड गैप कहते हैं
(D) चालन बैंड कहते है
Answer – B
21. सुचालक पदार्थ में संयोजक बैंड तथा चालन बैंड के बीच
(A) चावला बैंड गैप होता है
(B) पतला बैंड गैप होता है
(C) कोई रिक्त स्थान नहीं होता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – इसका उत्तर आपलोग कमेंट मे बताइए
22. अर्धचालक पदार्थ में संयोजन बैंड तथा चालन बैंड के बीच
(A) क्या हो रहा है बैंड गैप होता है।
(B) पतला बैंड गैप होता है
(C) ना तो पतला ही, ना तो चौरा ही बैंड गैप होता है
(D) कोई गैप नहीं होता है
Answer – B
23. प्रतिरोधों के समांतर क्रम में निम्नलिखित में कौन राशि सामान रहती है
(A) विभवांतर
(B) धारा
(C) विभवांतर और धारा दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
24. विद्युत फ्लक्स का SI मात्रक होता है –
(A) ओम मीटर
(B) एम्पियर मीटर
(C) वोल्ट मीटर
(D) वोल्ट मीटर – 1
Answer – C
25. अनुपात 3:4 के दो प्रतिरोध समांतर क्रम में जुड़े हैं इनमें उत्पन्न ऊष्मा परिवारों का अनुपात होगा – Most vvi
(A) 4:3
(C) 6:8
(B) 3:4
(D) 9:16
Answer – A
26. यंत्र जो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है, वह है
(A) प्रेरण कुंडली
(B) डायनेमो
(C) ट्रांसफॉर्मर
(D) मोटर
Answer – B
YouTube channel | Subscribe |
Terigram Group | Join Now |