.......Advertisements........

Class 12th Hindi Chapter 9 Objective Questions Answers 2024 | Bseb 12th Hindi Objective Questions

askboards.in

By askboards.in

Updated On:

.......Advertisements........

Class 12th Hindi Chapter 9 Objective Questions Answers 2024 | Bseb 12th Hindi Objective Questions

YouTube channel Subscribe  
Teligram Group Join Now  

 

9. प्रगीत और समाज

1. “मैं तुम लोगों से दूर हूँ” किसकी कविता है?

(A) मुक्तिबोध

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) पंत

(D) अज्ञेय

Ans. (A)

2. नामवर सिंह का जन्म कब हुआ था?

(A) 28 जुलाई 1927 को

(B) 20 जून 1925 को

(C) 27 मई 1926 को

(D) 22 मई 1925 को

Ans. (A)

3. कौन-सी पुस्तक नामवर सिंह की है?

(A) पीली छतरीवाली लड़की

(B) पृथ्वीराज रासो की भाषा’

(C) अंतराल

(D) न आनेवाला कल

Ans. (B)

4. कौन-सी पुस्तक नामवर सिंह की नहीं है?

(A) बकलम खुद

(B) इतिहास और आलोचना

(C) तिरिछ

(D) दूसरी परंपरा की खोज

Ans. (C)

5. ‘राम की शक्तिपूजा’ किसकी कविता है?

(A) पंत

(B) दिनकर

(C) महादेवी वर्मा

(D) निराला .

Ans. (D)

6. ‘प्रगीत’ और समाज के लेखक है

(A) बालकृष्ण भट्ट

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) नामवर सिंह

(D) उदय प्रकाश

Ans. (C)

7. नामवर सिंह द्वारा लिखित ‘प्रगीत’ और समाज क्या है?

(A) आलोचना

(B) निबंध

(C) एकांकी

(D) आत्मकथा

Ans. (B)

8. नामवर सिंह को किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ?

(A) ‘कविता के नए प्रतिमान’ पर

(B) ‘कहानी: नई कहानी पर

(C) ‘पृथ्वीराजरासो की भाषा’ पर

(D) इतिहास और आलोचना’ पर

Ans. (A)

9. नामवर सिंह प्रधान संपादक थे

(A) ‘हंस’ के

(B) ‘सरस्वती’ के

(C) ‘वागर्थ’ के

(D) ‘आलोचना (त्रैमासिक)’ के

Ans. (D)

10. ‘कामायनी’ के कवि है

(A) पंत

(B) प्रसाद

(C) महादेवी वर्मा

(D) निराला

Ans. (B)

11. ‘लिरिक’ का पर्याय है

(A) प्रगीत

(B) कथा

(C) जीवनी

(D) कल्पना

Ans. (A)

12. नामवर सिंह 1970 में किस विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष पद पर प्रोफेसर के रूप में नियुक्त हुए?

(A) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय

(B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय

(C) दिल्ली विश्वविद्यालय

(D) जोधपुर विश्वविद्यालय

Ans. (D)

13. ‘दूसरी परम्परा की खोज’ किसकी रचना है?

(A) दिनकर जी

(B) नामवर सिंह

(C) उदय प्रकाश

(D) बालकृष्ण भट्ट

Ans. (B)

14. निम्नलिखित में कौन ‘प्रलय की छाया’ के कवि हैं?

(A) निराला

(B) पंत

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) रामकुमार वर्मा

Ans. (C)

15. ‘तुलसीदास’ के रचयिता कौन है?

(A) तुलसीदास

(B) मैथिलीशरण गुप्त

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’

Ans. (D)

16. ‘कविता के लिए प्रतिमान’ के लेखक है

(A) लक्ष्मीकांत वर्मा

(B) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना

(C) शिवदान सिंह चौहान

(D) नामवर सिंह

Ans. (D)

17. ‘बाज की दाढ़ में आदमी का खून लग चुका है।’ यह किस कविता की पंक्ति है?

(A) हिमालय

(B) गरम हथेली

(C) आह! तुम्हारा सौंदर्य

(D) ‘तय तो यही था’

Ans. (D)

Class 12th Hindi Chapter 9 Objective Questions Answers 2024 | Bseb 12th Hindi Objective Questions

18. नामवर सिंह की कौन-सी रचना है ?

(A) अर्धनारीश्वर

(B) ओ सदानीरा

(C) प्रगीत और समाज

(D) तिरिक्त

Ans. (C)

19. नामवर सिंह के गुरु कौन थे?

(A) रामचन्द्र शुक्ल

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

20. नामवर सिंह ने बी०ए० तथा एम०ए० की शिक्षा कहा से प्राप्त की?

(A) जे० एन०यू०

(B) डी० यू०

(C) बी०एच०यू०

(D) इनमें से कहीं नहीं

Ans. (C)

21. प्रगीत कैसा काव्य है?

(A) गीत काव्य

(B) आत्मपरक काव्य

(C) प्रबन्ध काव्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

22. ‘दुनिया को हाथ की तरह गर्म और सुन्दर होना चाहिए।’ यह किस कवि की कविता का अंश है?

(A) केदारनाथ सिंह

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) सुभद्रा कुमारी चौहान

(D) शमशेर बहादर सिंह

Ans. (A)

23. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के काव्य सिद्धान्त का आदर्श कौन-सा काव्य है?

(A) गीति काव्य

(B) मुक्तक काव्य

(C) प्रबंध काव्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

24. ‘सहर्ष स्वीकारा है’ कविता के रचयिता कौन हैं?

(A) नागार्जुन

(B) मुक्तिबोध

(C) केदारनाथ सिंह

(D) त्रिलोचन

Ans. (B)

25. सच्चे अर्थों में प्रगीतात्मकता का आधार क्या है?

(A) समाज से अलग व्यक्ति

(B) समाज के साथ व्यक्ति

(C) समाज के विरूद्ध व्यक्ति

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

26. ‘पर किसने यह, सातो सागर के पार एकाकीपन से ही मानो हार यह किस कवि के कविता का अंश है?

(A) शमशेर बहादुर सिंह

(B) मुक्तिबोध

(C) नागार्जुन

(D) त्रिलोचन

Ans. (A)

27. नागार्जुन के काव्य संसार के प्रगीत नायक का व्यक्तित्व किस प्रकार का है?

(A) गम्भीर

(B) मनमौजी

(C) निष्कवय फक्कड़

(D) कपटी

Ans. (C)

28. नामवर सिंह को ‘कविता के नए प्रतिमान’ पर साहित्य अकादमी पुरस्कार कब मिला?

(A) 1970 ई० में

(B) 1971 ई० में

(C) 1972 ई० में

(D) 1973 ई० में

Ans. (B)

29. ‘तन गई रीढ़’ किसकी कविता है?

(A) मुक्तिबोध

(B) त्रिलोचन

(C) नागार्जुन

(D) निराला

Ans. (C)

Class 12th Hindi Chapter 9 Objective Questions Answers 2024 | Bseb 12th Hindi Objective Questions

Tags – mcqs of 12th class hindi objective question answer,hindi objective question 2024 12th,education baba class 12th hindi objective question,12th hindi objective question 2023,12th hindi,bihar board 12th hindi vvi objective 2024,12th hindi chapter 9 objective 2023,class 12th hindi chapter 9 objective question 2024,class 12th hindi objective question 2024,hindi objective question 2024 12th chapter 1,bseb 12th hindi chapter 9 objective question answer 2024

askboards.in

askboards.in

मैं पिछले 8 वर्षों से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ा रहा हूँ। पढ़ाई को और अधिक प्रभावी और रोचक बनाने के लिए, मैं यूट्यूब पर ऐसे वीडियो बनाता हूँ, जो सबसे कठिन विषयों को भी आसान और सरल तरीके से समझाते हैं। इसके साथ ही, मैं अपनी वेबसाइट Ask Board पर छात्रों के लिए बेहद सरल, उपयोगी और समझने में आसान content लिखता हूँ।मैं छात्रों की परीक्षा की तैयारी के लिए tests और अन्य सहायक सामग्री भी साझा करता हूँ, जो उनकी पढ़ाई में बेहद मददगार साबित होती है। शिक्षण और ब्लॉगिंग के क्षेत्र में मेरा वर्षों का अनुभव है, और मेरा मुख्य उद्देश्य हमेशा छात्रों की सहायता करना और उनके सीखने के अनुभव को बेहतर बनाना है।

.......Advertisements........

Leave a Comment