.......Advertisements........

Class 12th Hindi Chapter 8 Objective Questions Answers 2024 | Bseb 12th Hindi Objective Questions

askboards.in

By askboards.in

Updated On:

.......Advertisements........

Class 12th Hindi Chapter 8 Objective Questions Answers 2024 | Bseb 12th Hindi Objective Questions

YouTube channel Subscribe  
Teligram Group Join Now  


8. सिपाही की माँ

1. मुन्नी किस दिन मानक की चिट्ठी के आने की भविष्यवाणी करती है?

(A) बुधवार को

(B) बृहस्पतिवार को

(C) सोमवार को

(D) मंगलवार को

Ans. (D)

2. कौन कहता है? “मैं इसकी लाश ले जाकर चील और कौओं के आगे डाल दूंगा।”

(A) मानक

(B) सिपाही

(C) दीनू

(D) चौधरी

Ans. (B)

3. किसके कड़ों के मोती तारों की तरह चमकते है?

(A) बंतो को

(B) तारों को

(C) धन्नो के

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

4. किस पाठ में यह उद्धरण आया है? “फौजी वहाँ लड़ने के लिए हैं, वे भाग नहीं सकते। जो फौज छोड़कर भागता हैं, उसे गोली मार दी जाती है.

(A) हँसते हुए मेरा अकेलापन

(B) ‘प्रगीत’ और समाज

(C) सिपाही की माँ

(D) ओ सदानीरा

Ans. (C)

5. मोहन राकेश का जन्म कब हुआ था?

(A) 8 जनवरी 1925 को

(B) 18 फरवरी 1930 को

(C) 20 जनवरी 1926 को

(D) 14 जनवरी 1931 को

Ans. (A)

6. इनमें कौन-सी कृति मोहन राकेश की है?

(A) जिंदगी मुस्कुराई

(B) जानवर और जानवर

(C) कोशी का घटवार

(D) बहती गंगा

Ans. (B)

7. तेरह दिनों तक हमलोग भूखे-प्यासे जंगली रास्ते में चलते रहे है. यह किसने कहा है?

(A) कुंती

(B) चौधरी

(C) इसाई लडकी

(D) दीनू

Ans. (C)

8. निम्नलिखित में कौन-सी कृति मोहन राकेश की नहीं है?

(A) इंसान के खंडहर

(B) फौलाद का आकाश

C) आषाढ़ का एक दिन

(D) दरियाई घोड़ा

Ans. (D)

9. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना मोहन राकेश की है?

(A) रसातल यात्रा

(B) सुखमय जीवन

(c) न आनेवाला कल

(D) हार को हरिनाम

Ans. (C)

10. किसकी माँ पागल हो गयी है?

(A) मानक की

(B) सिपाही की

(C) चौधरी की

(D) दीनू की

Ans. (B)

Class 12th Hindi Chapter 8 Objective Questions Answers 2024 | Bseb 12th Hindi Objective Questions

11. मुन्नी की उम्र कितनी हो गयी है?

(A) 10 वर्ष

(B) 12 वर्ष

(C) 14 वर्ष

(D) 16 वर्ष

Ans. (C)

12. निम्नलिखित में बिशनी की पड़ोसिन कौन है?

(A) आभा

(B) विमला

(C) कुंती

(D) माधुरी

Ans. (C)

13. रंगून कहाँ है?

(A) नेपाल में

(B) वर्मा में

(C) जापान में

(D) चीन में

Ans. (B)

14. मोहन राकेश रचित नाटक संग्रह है।

(A) उत्तर प्रियदर्शी

(B) पहला राजा

(C) सत्य हरिश्चंद्र

(D) आषाढ़ का एक दिन

Ans. (D)

15. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी के लेखक कौन है? या, ‘सिपाही की माँ’ के रचनाकार है।

(A) रामधारी सिंह दिनकर

(B) मोहन राकेश

(C) नामवर सिंह

(D) उदय प्रकाश

Ans. (B)

16. ‘विशनी’ किस एकांकी की पात्रा है?

(A) पैर तले की जमीन

(B) लहरों के राजहंस

(C) आधे अधूरे

(D) सिपाही की माँ

Ans. (D)

17. मानक की माँ का नाम क्या है?

(A) कुंती

(B) मुन्नी

(C) बिशनी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

18. मानक किस युद्ध में सिपाही के रूप में लड़ने वर्मा गया है?

(A) प्रथम विश्व युद्ध

(B) द्वितीय विश्व युद्ध

(C) कारगिल का युद्ध

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

19. कौन-सी कृति मोहन राकेश की नहीं है?

(A) एक और जिंदगी

(B) अँधेरे बंद कमरे

(C) इतिहास और आलोचना

(D) आधे अधूरे

Ans. (C)

20. ‘सिपाही की माँ’ किस एकांकी संग्रह से लिया गया है?

(A) ऊसर

(B) भोर का तारा

(C) रेशमी टाई

(D) अंडे के छिलके तथा अन्य एकांकी

Ans. (D)

Class 12th Hindi Chapter 8 Objective Questions Answers 2024 | Bseb 12th Hindi Objective Questions

21. मुन्नी और मानक की माँ का नाम है।

(A) कृष्णा

(B) किशनी

(C) बिशनी

(D) विमली

Ans. (C)

22. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी के अनुसार लड़ाई कहाँ हो रही है?

(A) लाहौर में

(B) बर्मा में

(C) बंगाल में

(D) जापान में

Ans. (B)

23. मोहन राकेश की एकांकी का शीर्षक है

(A) ‘रोज’

(B) ‘सिपाही की माँ’

(C) ‘जूठन’

(D) ‘शिक्षा’

Ans. (B)

24. सिपाही की माँ कौन है?

(A) दुपददेई

(B) बिशनदेई

(C) लखनदेई

(D) हरखदेई

Ans. (B)

25. ‘रवेस’ क्या होता है?

(A) रेशमी चादर

(B) ऊनी चादर

(C) मोटे सूत की बुनी चादर

(D) कंबल

Ans. (C)

26. सिपाही की माँ एकांकी में किसकी कथावस्तु प्रस्तुत की गयी है?

(A) बाप-बेटा

(B) माँ-बाप

(C) माँ-बेटी

(D) इनमें कोई नहीं

Ans. (C)

27. मोहन राकेश किस पत्रिका के सम्पादक रहे?

(A) सारिका

(B) सरिता

(C) स्मारिका

(D) इनमें कोई नहीं

Ans. (A)

28. मुन्नी डाक गाड़ी के पीछे क्यों जाती है?

(A) राशन के लिए

(B) पेंशन के लिए

(C) चिट्ठी के लिए

(D) किसी अन्य कार्य के लिए

Ans. (C)

29. डाक गाड़ी के पीछे चिट्ठी के लिए कौन जाती है?

(A) बिशनी

(B) मुन्नी

(C) कुन्ती

(D) इनमें कोई नहीं

Ans. (B)

30. मानक बिशनी से दूध की जगह क्या माँगता है?

(A) पानी

(B) चाय

(C) खाना

(D) इनमें कुछ नहीं

Ans. (A)

Class 12th Hindi Chapter 8 Objective Questions Answers 2024 | Bseb 12th Hindi Objective Questions

31. इसाई लड़कियाँ बिशनी के घर आकर क्या माँगती है?

(A) रुपये

(B) चावल-दाल

(C) कपड़े

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

Tags – hindi objective question 2024 12th,hindi class 12 objective question 2024 bihar board,hindi objective question 2024 12th chapter 1,vvi class 12th hindi objective question 2024,class 12th ka hindi chapter 8 ka objective,hindi 12th class chapter 8 objective,education baba class 12th hindi objective question,important class 12th hindi question answer 2024,bihar board class 12 hindi objective question 2024,usha chapter 12th hindi question answer

askboards.in

askboards.in

मैं पिछले 8 वर्षों से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ा रहा हूँ। पढ़ाई को और अधिक प्रभावी और रोचक बनाने के लिए, मैं यूट्यूब पर ऐसे वीडियो बनाता हूँ, जो सबसे कठिन विषयों को भी आसान और सरल तरीके से समझाते हैं। इसके साथ ही, मैं अपनी वेबसाइट Ask Board पर छात्रों के लिए बेहद सरल, उपयोगी और समझने में आसान content लिखता हूँ।मैं छात्रों की परीक्षा की तैयारी के लिए tests और अन्य सहायक सामग्री भी साझा करता हूँ, जो उनकी पढ़ाई में बेहद मददगार साबित होती है। शिक्षण और ब्लॉगिंग के क्षेत्र में मेरा वर्षों का अनुभव है, और मेरा मुख्य उद्देश्य हमेशा छात्रों की सहायता करना और उनके सीखने के अनुभव को बेहतर बनाना है।

.......Advertisements........

Leave a Comment