.......Advertisements........

Class 12th Hindi Chapter 5 Objective Questions Answers 2024 | Bseb 12th Hindi Objective Questions

askboards.in

By askboards.in

Updated On:

.......Advertisements........

Class 12th Hindi Chapter 5 Objective Questions Answers 2024 | Bseb 12th Hindi Objective Questions

YouTube channel Subscribe  
Teligram Group Join Now  

5. रोज

1. इनमें ‘अज्ञेय’ का नाटक कौन है?

(A) कर्बला

(B) बकरी

(C) उत्तर प्रियदर्शी

(D) सिपाही की माँ

Ans. (C)

2. गैंग्रीन इनमें किससे संबद्ध है?

(A) पशु

(B) देश

(C) वनस्पति

(D) बीमारी

Ans. (D)

3. मालती महेश्वर की संतान का क्या नाम है?

(A) दुह

(B) टिटी

(C) टट्ट

(D) डड्डू

Ans. (B)

4. ‘नदी के द्वीप’ किसकी रचना है?

(A) उदयप्रकाश

(B) ‘अज्ञेय’

(C) मलयज

(D) मणिमधुकर

Ans. (B)

5. ‘अज्ञेय’ को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ?

(A) कितनी नावों में कितनी बार

(B) बाबरा अहेरी

(C) आँगन के पार द्वार

(D) शेखर: एक जीवनी

Ans. (A)

6. अजेय का जन्म हुआ था

(A)7 मार्च, 1911 को

(B) 18 मार्च, 1912 को

(C) 23 अप्रैल, 1911 को

(D) 25 मई, 1913 को

Ans. (A)

7. महेश्वर कौन-सा फल लेकर आया था?

(A) आम

(B) कला

(C) सेव

(D) संतरा

Ans. (A)

8. ‘रोज’ कहानी का कौन-सा पात्र डॉक्टरी पेशा से जुड़ा था?

(A) मालती

(B) महेश्वर

(C) मालती के रिश्ते का भाई

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B)

9. अज्ञेय जी ने कितनी वर्ष की उम्र में कविता लिखना शुरू किया?

(A) दस वर्ष

(B) बारह वर्ष

(C) पन्द्रह वर्ष

(D) बीस वर्ष

Ans. (A)

10. मालती का पति क्या है?

(A) डॉक्टर

(B) वकील

(C) प्राध्यापक

(D) अभियंता

Ans. (A)

Class 12th Hindi Chapter 5 Objective Questions Answers 2024 | Bseb 12th Hindi Objective Questions

11. ‘तारसूप्तकृ’ का संपादक कौन है?

(A) विद्यानिवास मिश्र

(B) धर्मवीर भारती

(C) कन्हैयालाल नंदन

(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

Ans. (D)

12. ‘अज्ञेय’ किस वाद से सम्बन्धित हैं?

(A) छायावाद

(B) प्रयोगवाद

(C) रहस्यवाद

(D) स्वच्छंदतावाद

Ans. (B)

13. अज्ञेय के पिता का नाम था

(A) दयानंद शास्त्री

(B) डॉ० हीरानंद शास्त्री

(C) डॉ० अभयानंद शास्त्री

(D) डॉ० अच्युतानंद शास्त्री

Ans. (B)

14. कौन-सी पुस्तक अज्ञेय की है ?

(A) मिट्टी की ओर

(B) मौत मुस्कुराई

(C) हरी घास पर क्षणभर

(D) ओ सदानीरा

Ans. (C)

15. कौन-सी रचना अज्ञेय की नहीं है?

(A) अपने-अपने अजनबी

(B) भग्नदूत

(C) एक बूँद सहसा उछली

(D) विरिल

Ans. (D)

16. ‘रोज’ कहानी की नायिका हैं।

(A) मधुमालती

(B) मालती

(C) मालविका

(D) माधवी

Ans. (B)

17. ‘रोज’ कहानी में अतिथि बनकर आता है

(A) मालती का चाचा

(B) मालती का मामा

(C) मालती के दूर के रिश्ते का भाई

(D) मालती का पिता

Ans. (C)

18. ‘रोज’ कहानी घंटे की किस खड़कन के साथ समाप्त होती है?

(A) चार

(B) तीन

(C) दो

(D) ग्यारह

Ans. (D)

19. कौन-सी कृति ‘अज्ञेय’ की नहीं है?

(A) ‘पल्लव’

(B) कितनी नावों में कितनी बार’

(C) ‘सदानीरा’

(D) ‘हरी घास पर क्षणभर ‘

Ans. (A)

20. कौन-सी कृति ‘अज्ञेय’ की है?

(A) ‘रसवंती’

(B) ‘नदी के द्वीप

(C) ‘मंगलसूत्र’

(D) ‘कंकाल’

Ans. (B)

Class 12th Hindi Chapter 5 Objective Questions Answers 2024 | Bseb 12th Hindi Objective Questions

21. ‘रोज’ इनमें से क्या है?

(A) निबंध

(B) कहानी

(C) उपन्यास का अंश

(D) आलोचना का अंश

Ans (B)

22. ‘उत्तर प्रियदर्शी’ नाटक के नाटककार हैं

(A) जगदीशचन्द्र माथुर

(B) ‘अज्ञेय’

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) हरेकृष्ण ‘प्रेमी’

Ans. (B)

23. ‘शेखर: एक जीवनी’ किस विधा की कृति है?

(A) निबंध

(B) आलोचना

(C) उपन्यास

(D) जीवनी

Ans. (C)

24. ‘अज्ञेयू’ की माँ का नाम था

(A) शीला देवी

(B) व्यंती देवी

(C) राधा देवी

(D) शकुंतला देवी

Ans. (B)

25. ‘रोज’ शीर्षक कहानी के लेखक कौन हैं?

(A) नामवर सिंह

(B) ‘अज्ञेय

(C) मोहन राकेश

(D) उदय प्रकाश

Ans. (B)

26. सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ द्वारा लिखी हुई कहानी कौन-सी है ?

(A) तिरिछ (B) रोज

(C) उसने कहा था

(D) सुखमय जीवन

Ans. (B)

27. अज्ञेय मूलतः क्या है?

(A) निबन्धकार

(B) उपन्यासकार

(C) कहानीकार

(D) व्यंग्यकार

Ans. (C)

28. अज्ञेय जी ने इन्टर कहाँ से किया था?

(A) मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से

(B) पंजाब कॉलेज से

(C) फोरमन कॉलेज से

(D) इनमें से कहीं से नहीं

Ans. (A)

29. अज्ञेय जी की पहली कहानी कब प्रकाशित हुई?

(A) 1920 में

(B) 1924 में

(C) 1928 में

(D) 1932 में

Ans. (B)

30. महेश्वर की पत्नी का नाम क्या है?

(A) मालती

(B) लालती

(C) प्रभावती

(D) कलावती

Ans. (A)

Class 12th Hindi Chapter 5 Objective Questions Answers 2024 | Bseb 12th Hindi Objective Questions

31. अज्ञेय जी की कौन-सी कहानी ‘गैंग्रीन’ शीर्षक नाम से प्रसिद्ध है?

(A) छोड़ा हुआ रास्ता

(B) विपथगा

(C) ये तेरे प्रतिरूप

(D) रोज

Ans. (D)

32. लेखक कितने वर्षों बाद मालती से मिलने आया था?

(A) दो वर्ष

(B) चार वर्ष

(C) पाँच वर्ष

(D) आठ वर्ष

Ans. (B)

33. मालती के पति किस बीमारी का ऑपरेशन करके आये थे?

(A) पथरी

(B) कैंसर

(C) गैंग्रीन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

34. मालती के पति का नाम क्या था?

(A) युगेश्वर

(B) महेश्वर

(C) राजेश्वर

(D) परमेश्वर

Ans. (B)

35. भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा अज्ञेय जी को कौन-सा पुरस्कार मिला था ?

(A) पदमश्री

(B) पदमविभूषण

(C) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

36. अज्ञेय जी ने घर में किस हस्तलिखित पत्रिका का सम्पादन किया?

(A) लोकबंधु

(B) आनन्दबंधु

(C) देशबंधु

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

37. अज्ञेय जी की पहली कहानी किस पत्रिका में प्रकाशित हुई?

(A) प्रभा में

(B) ज्योति में

(C) पत्रिका ‘सेवा’

(D) इनमें कोई नहीं

Ans. (C)

Class 12th Hindi Chapter 5 Objective Questions Answers 2024 | Bseb 12th Hindi Objective Questions

Tags – vvi class 12th hindi objective question 2024,hindi vvi objective question answer 12th class,important class 12th hindi question answer 2024,12th class vvi objective question answer batchit chapter,hindi class 12 objective question 2024 bihar board,12th hindi chapter 3 objective 2023,hindi 100marks vvi objective question of 12th class batchit chapter,bihar baord batchit chapter hindi vvi objective question answer 12th class,class 12th hindi chapter 5 objective question 2024

askboards.in

askboards.in

मैं पिछले 8 वर्षों से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ा रहा हूँ। पढ़ाई को और अधिक प्रभावी और रोचक बनाने के लिए, मैं यूट्यूब पर ऐसे वीडियो बनाता हूँ, जो सबसे कठिन विषयों को भी आसान और सरल तरीके से समझाते हैं। इसके साथ ही, मैं अपनी वेबसाइट Ask Board पर छात्रों के लिए बेहद सरल, उपयोगी और समझने में आसान content लिखता हूँ।मैं छात्रों की परीक्षा की तैयारी के लिए tests और अन्य सहायक सामग्री भी साझा करता हूँ, जो उनकी पढ़ाई में बेहद मददगार साबित होती है। शिक्षण और ब्लॉगिंग के क्षेत्र में मेरा वर्षों का अनुभव है, और मेरा मुख्य उद्देश्य हमेशा छात्रों की सहायता करना और उनके सीखने के अनुभव को बेहतर बनाना है।

.......Advertisements........

Leave a Comment