.......Advertisements........

Class 12th Physics Ka Test / Quez

askboards.in

By askboards.in

Updated On:

Class 12th Physics Important Question 2024
.......Advertisements........
सभी विषयों का अब्जेक्टिव CLICK HERE
सभी विषयों का SUBJECTIVECLICK HERE

Class 12th Physics Ka Test / Quez

हेलो दोस्तों स्वागत है मेरे एक और नई आर्टिकल में तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा 2024 में परीक्षा देने वाले सभी छात्राओं का तैयारी को बेहतर करने के लिए इस वेबसाइट पर टेस्ट हो रहा है आप लोग क्लास 12वीं का भौतिक विज्ञान का टेस्ट दीजिए जिसमें कुल प्रश्नों की संख्या 20 होगी आपको 20 प्रश्नों का उत्तर सही देना होगा तभी जाकर आप इस टेस्ट का विजेता बनेंगे यह टेस्ट आपके फाइनल बोर्ड परीक्षा के लिए काफी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां से आप लोगों को पता चलेगा कि आपकी तैयारी का लेवल कितना है आप कितना क्वेश्चन सही कर पाते हैं कितना क्वेश्चन गलत कर रहा है और अभी से सुधार कीजिए क्योंकि ऐसे ही प्रश्न आपके बोर्ड परीक्षा में पूछा जाता है तो सभी छात्र छात्राएं जल्दी से टेस्ट दीजिए 

3597

Class 12th Physics Quiz 2024 | महा प्रतियोगिता क्विज

🌹 Class 12th Physics Quiz 2024 🌹

1 / 20

1. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की लाइमन श्रेणी पड़ती है 

2 / 20

2. 1 amu के तुल्य ऊर्जा है 

3 / 20

3. VHF तथा UHF के सिग्नल संचार की किस विधि में प्रयुक्त होते हैं? 

4 / 20

4. पूर्ण तरंगी दिष्टकरण में यदि निवेश आवृति 50 Hz, है तो निर्गम आवृति क्या है ? 

5 / 20

5. दशमिक संख्या 15 का द्वि-आधारी में मान होगा-

6 / 20

प्रकाश हवा से काँच में प्रवेश करती है, इसका तरंगदैर्घ्य :

7 / 20

यदि किसी सुचालक की सतह के प्रति एकांक क्षेत्रफल पर आवेश हो, तो सतह के किसी बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता होगी :

8 / 20

निम्नलिखित में किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम यह पता लगाया कि प्रकाश भी विद्युत – चुंबकीय तरंग है ?

9 / 20

किसी वस्तु के धनात्मक या ऋणात्मक आवेशित होने के लिए कौन उत्तरदायी होता है।

10 / 20

ट्रांसफार्मर में नियत रहने वाली भौतिक राशि है

11 / 20

द्रव्यमान, ऊर्जा के समतुल्य है, सही संबंध है-

12 / 20

चुंबकीय क्षेत्र अथवा चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है?

13 / 20

प्रकाश की अनुप्रस्थ प्रकृति किस घटना के द्वारा प्रमाणित होगी?

14 / 20

वोल्टमीटर मापता है     2021

15 / 20

यदि किसी लेंस की फोकस f मीटर हो, तो इसकी क्षमता का मान होगा-

16 / 20

निम्नलिखित में से कौन शैथिल्य प्रदर्शित करते हैं ?

17 / 20

आवेश का पृष्ठ घनत्व होता है  2022

18 / 20

चुम्बकीय आघूर्ण VECTOR M की दिशा होती है –

19 / 20

ध्वनि तरंगे नहीं चल सकती है

20 / 20

किसी चालक में विद्युत धारा के प्रवाह का कारण है

हमारा YOUTUBE CHANNEL SUBSCRIBE
हमारा टेलीग्राम GROUP JOIN

 

बिहार विद्यालय परीक्षा के द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2024 में होने वाली परीक्षा की तैयारी अच्छे ढंग से करने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल से कर सकते हैं हमारे यूट्यूब चैनल ask board आपकी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए डेली लाइव क्लास करवाते हैं ताकि आपकी तैयारी और बेहतर हो सके और आप अपने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक से ला सके इसलिए हमारे यूट्यूब चैनल पर आप लोग जाइए जिसका लिंक हमने ऊपर दे दिया है जैसे ऊपर सब्सक्राइब वाला बटन पर क्लिक कीजिएगा वैसे ही आप हमारे यूट्यूब चैनल पर चल जाइएगा उसके बाद अगर आप पहले से चैनल को सब्सक्राइब नहीं किए हैं तो सबसे पहले आप चैनल को सब्सक्राइब करके आज ही Ask board ज्वॉइन कीजिए और अपनी तैयारी को और भी बेहतर कीजिए 

Bihar Board 10th 12th Exam Time Table 2024 | बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का टाइम टेबल यहां से देखें

तो अब आपको बताते हैं कि बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 परीक्षा की तैयारी बेहतर से बेहतर करने के लिए पहले तो आप लोग चैनल को ज्वाइन कर लीजिए ज्वाइन करने के लिए चैनल पर विजिट कीजिए और सब्सक्राइब कीजिए और दूसरी बात आप लोग टेलीग्राम ग्रुप भी जॉइनिंग कर सकते हैं देखिए आप लोगों को टेलीग्राम ग्रुप में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जो भी अपडेट आएगा वह सबसे पहले आप लोग को बता दिया जाएगा और हमारे यूट्यूब चैनल पर जो भी क्लास कराई जा रही है उसका नोटिफिकेशन यूट्यूब से पहले टेलीग्राम ग्रुप में दे दिया जाता है और बिहार बोर्ड से निकलने वाली जितनी भी अपडेट है वह भी आप लोगों को इसी टेलीग्राम में मिल जाएगी तो आप लोग को जॉइनिंग कैसे करना है आप लोगों को ऊपर में टेलीग्राम जॉइनिंग करने का ऑप्शन दिख रहा होगा कि हमारे टेलीग्राम को जॉइनिंग करें उसके सामने जॉइन के बटन दिख रहा होगा उसी जॉइनिंग के बटन पर आप लोगों को क्लिक करना है जैसे ही ज्वाइन का बटन पर क्लिक कीजिएगा तो आपके सामने टेलीग्राम पर ग्रुप खुल जाएगा और जैसे ग्रुप खुलेगा तो नीचे लिखा रहेगा ज्वाइन तो ज्वाइन पर क्लिक करके आप ग्रुप को ज्वाइन कर लीजिएगा उसके बाद जो भी उसमें अपडेट दिया जाएगा वह आपके पास पहुंच जाएगा

askboards.in

askboards.in

मैं पिछले 8 वर्षों से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ा रहा हूँ। पढ़ाई को और अधिक प्रभावी और रोचक बनाने के लिए, मैं यूट्यूब पर ऐसे वीडियो बनाता हूँ, जो सबसे कठिन विषयों को भी आसान और सरल तरीके से समझाते हैं। इसके साथ ही, मैं अपनी वेबसाइट Ask Board पर छात्रों के लिए बेहद सरल, उपयोगी और समझने में आसान content लिखता हूँ।मैं छात्रों की परीक्षा की तैयारी के लिए tests और अन्य सहायक सामग्री भी साझा करता हूँ, जो उनकी पढ़ाई में बेहद मददगार साबित होती है। शिक्षण और ब्लॉगिंग के क्षेत्र में मेरा वर्षों का अनुभव है, और मेरा मुख्य उद्देश्य हमेशा छात्रों की सहायता करना और उनके सीखने के अनुभव को बेहतर बनाना है।

.......Advertisements........

Leave a Comment