Class 12th Physics Most Important Objective Questions 2024
YouTube channel | Subscribe ![]() |
Terigram Group | Join Now ![]() |
1. विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव की खोज निम्न में से किस वैज्ञानिक ने की
(A) फ्लेमिंग
(B) ऐम्पियर
(C) ओस्टेंड
(D) फैराडे
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Answer – ” collapse_text=”Answer – C” ][/bg_collapse]
2. एक गतिमान स्वतंत्र आवेश उत्पन्न करता है
(A) केवल स्थिर विद्युत क्षेत्र (B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र
(C) स्थिर विद्युत क्षेत्र और चुम्बकीय क्षेत्र दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Answer – ” collapse_text=”Answer – C” ][/bg_collapse]
3. एक आवेशित कण को स्थायी व समरूप विद्युत व चुम्बकीय क्षेत्रों में जो परस्पर समान्तर हैं, विरामावस्था से छोड़ा जाता है। कण गति करेगा :
(A) सरल रेखा में
(B) वृत्त में
(C) कुण्डलिनी में
(D) चक्रण में
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Answer -” collapse_text=”Answer – A” ][/bg_collapse]
4. शोषित विद्युत ऊर्जा :
(A) विभवांतर के व्युत्क्रमानुपाती होता है
(B) विभवांतर के समानुपाती है।
(C) विभवांतर के वर्ग के समानुपाती होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Answer – ” collapse_text=”Answer – C” ][/bg_collapse]
5. निम्नांकित में किसे महत्तम बेघन क्षमता है?
(A) X -किरणें
(B) कैथोड किरणें
(C) α-किरणें
(D) γ -किरणे
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Answer:- ” collapse_text=”Answer:- (B)” ][/bg_collapse]
6. खगोलीय दूरदर्शक में अंतिम प्रतिबिंब होता है-
(A) वास्तविक और सीधा
(B) वास्तविक और उलटा
(C) काल्पनिक और उलटा
(D) काल्पनिक और सीधा
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Answer:- ” collapse_text=”Answer:- (C)” ][/bg_collapse]
7. यंग के द्वि-स्लिट प्रयोग में रचनात्मक व्यतिकरण उत्पन्न करनेवाली तरंगों के बीच पथांतर का मान नहीं होता है-
(A) nλ
(B) (n +1)λ
(C) (2n +1)λ
(D) (2n +1) λ / 2
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Answer:- ” collapse_text=”Answer:- (D)” ][/bg_collapse]
8. व्यतिकरण करते दो प्रकाश-तरंगों की तीव्रताएँ 9:4 के अनुपात में हैं। अधिकतम और न्यूनतम तीव्रताओं का अनुपात है
(A) 25 : 1
(B) 13 : 5
(C) 5 : 1
(D) 1 : 25
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Answer:- ” collapse_text=”Answer:- (A)” ][/bg_collapse]
9. उत्सर्जित फोटोइलेक्ट्रॉन की ऊर्जा निर्भर करती है
(A) प्रकाश की तीव्रता पर
(B) प्रकाश के तरंगदैर्ध्य पर
(C) धातु के कार्य-फलन पर
(D) इनमें किसी पर नहीं
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Answer:- ” collapse_text=”Answer:- (B)” ][/bg_collapse]
10. हाइड्रोजन परमाणु के भूतल ऊर्जा स्तर में इलेक्ट्रॉन का कोणीय संवेग है
(A) h / π
(B) h / 2π
(C) 2π / h
(D) π / h
[bg_collapse view=”button-orange” color=”#4a4949″ expand_text=”Answer:- ” collapse_text=”Answer:- (B)” ][/bg_collapse]
11. α-कण है
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) होलियम का परमाणु
(C) हीलियम का नाभिक
(D) हाइड्रोजन का नाभिक
Answer:- (C)
12. परमाणु के नाभिक में अवश्य रहेगा
(A) प्रोटॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) पॉजिट्रॉन
Answer:- (A)
13. E =mc2 समीकरण कहलाता है
(A) आइंस्टीन का प्रकाश विद्युत समीकरण
(B) आइंस्टीन का द्रव्यमान-ऊर्जा समीकरण
(C) प्लांक का क्वाण्टम समीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (B)
14. पृथ्वी के चुंबकीय ध्रुव पर नमन-कोण का मान होता है
(a) 0°
(b) 90°
(c) 45°
(d) 180°
Answer:- (B)
15. किस कारण से हवा का बुलबुला पानी के अन्दर चमकता नजर आता है ?
(a) अपवर्तन
(b) परावर्तन
(c) पूर्ण आंतरिक परिवर्तन
(d) विवर्तन
Answer:- (C)
16. दो लेंस जिनकी क्षमता -15D तथा +15D है को समाक्षीय सटा कर रखने पर संयोजन की फोकस दूरी होगी।
(a) -10 cm
(b) +10 cm
(c) -20 cm
(d) +20 cm
Answer:- (A)
17. खगोलीय दूरदर्शक में अंकित प्रतिबिम्ब होता है।
(a) वास्तविक और उल्टा
(b) काल्पनिक और सीधा
(c) काल्पनिक और उल्टा
(d) वास्तविक और सीधा
Answer:- (B)
18. यदि गोले पर आवेश 10 μC हो, तो उसकी सतह पर विद्युतीय फ्लक्स है .
(A) 36π x10-4 Nm2/C
(B) 36π x 104 Nm2/C
(C) 36π x 106 Nm2/C
(D) 36π x 10-6 Nm2/C
Answer:- (B)
19. किसी संधारित्र की धारिता का मात्रक होता है।
(A) वोल्ट (V)
(B) न्यूटन (N)
(C) फैराड (F)
(D) एम्पियर (A)
Answer:- (C)
20. किसी विभवमापी की सुग्राहिता बढ़ाने के लिए
(A) तार के अनुप्रस्थ क्षेत्रफल को बढ़ाना चाहिए
(B) तार की लंबाई को घटाना चाहिए
(C) इसकी धारा को घटाना चाहिए
(D) इसकी धारा को बढ़ाना चाहिए
Answer:- (C)
21. एक तार में 1 μA धारा प्रवाहित होती है। यदि इलेक्ट्रॉन पर आवेश 1.6 x 10-19 C हो, तो प्रति सेकंड तार से प्रवाहित इलेक्ट्रॉनों की संख्या है
(A) 0.625 x 1013
(B) 0.625 x 1019
(C) 1.6 x 10-19
(D) 1.6 x 1019
Answer:- (A)
22. यदि चित्र में दिये गये परिपथ का समतुल्य प्रतिरोध 2Ω है तो प्रतिरोध (R) का मान होगा-
(A) 10Ω
(B) 6Ω
(C) 12Ω
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (B)
23. चुंबकीय प्रेरण की विमा है
(A) [ML0T2A-1]
(B) [MLT-2A0]
(C) [ML0T0A]
(D) [M-1L-1T-2A]
Answer:- (A)
24. r त्रिज्या के वृत्तीय पथ पर इलेक्ट्रॉन (आवेश e) समरूप चाल v से घूम रही है। इसकी चुम्बकीय आघूर्ण होगा-
(A) evr
(B) 1/ 2 evr
(C) πr2ev
(D) 2πrev
Answer:- (B)
25. लौह-परमाणु है
(A) अनुचुम्बकीय
(B) प्रति चुम्बकीय
(C) लौह-चुम्बकीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (C)
26. लेंज का नियम संबद्ध है
(A) आवेश से
(B) द्रव्यमान से
(C) ऊर्जा से
(D) संवेग के संरक्षण सिद्धांत से
Answer:- (C)
27. चुम्बकीय फ्लक्स का S.I. मात्रक है
(A) टेस्ला
(B) वेबर
(C) ऐम्पियर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (B)
28. 1 ओम समतुल्य है
(A) 1 वोल्ट/ऐम्पियर
(B) 1 ऐम्पियर/वोल्ट
(C) 1 वोल्ट-ऐम्पियर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (A)
29. SI मात्रक में चुंबकशीलता का इकाई है
(A) ऐम्पियर/मीटर
(B) ऐम्पियर-मीटर
(C) हेनरी/मीटर
(D) कोई मात्रक नहीं
Answer:- (C)
30. किसी परिपथ में कुल धारा का 5% धारा गैल्वोनोमीटर से प्रवाहित की जाती है। यदि गैल्वेनोमीटर का प्रतिरोध (G) हो तो शंट का मान होगा
(A) 19G
(B) 20G
(C) G / 19
(D) G / 20
Answer:- (C)