Bihar Board Class 12th Chemistry Subjective Questions Answers 2024 | Part – 5
1. फॉस्फोरस की तुलना में नाइट्रोजन श्रृंखला गुणों को कम प्रदर्शित करता है, क्यों ?
उत्तर— छोटा आकार तथा आबंध इलेक्ट्रॉन की उपस्थिति के कारण आबंध युग्म के साथ प्रतिकर्षण दर्शाता है जबकि P-फॉस्फोरस का आकार बड़ा है जिसके कारण अआबंध इलेक्ट्रॉन युग्म व आबंध इलेक्ट्रॉन युग्म में प्रतिकर्षण कम होता है। परिणामस्वरूप N-N एकल आबंध दुर्बल तथा P-P एकल आबंध प्रबल होता है। अतः N आबंध प्रबलता कम दर्शाता है या श्रृंखलन गुण कम दर्शाता है।
2. फ्लुओरिन, क्लोरीन, ब्रोमीन तथा आयोडीन को हैलोजन क्यों कहा जाता है ?
उत्तर— Halogen शब्द की उत्पत्ति ग्रीक शब्द Halos = लवण + Genes = लवण उत्पन्न करने वाला, से हुई है अर्थात् हैलोजन का अर्थ लवण उत्पादक होता है। चूँकि फ्लुओरीन, क्लोरीन, ब्रोमीन तथा आयोडीन धातुओं से मिलकर लवण का निर्माण करते हैं, अतः इन्हें हैलोजन कहा जाता है।
3. क्यों डाइऑक्सीजन एक गैस है जबकि सल्फर एक ठोस है ?
उत्तर—ऑक्सीजन के छोटे आकार के कारण ऑक्सीजन पर उपस्थिति आबंध इलेक्ट्रॉन में प्रतिकर्षण होता है जबकि s-s में सल्फर का आकार बड़ा होने के कारण प्रतिकर्षण कम होता है। परिणामस्वरूप 0-0 आबंध के लिए वियोजन ऊर्जा कम होती है। दूसरे शब्दों में सल्फर सहआबंध की उच्च योग्यता रखता है तथा Pπ-Pπ आबंध के लिए उच्च योग्यता रखता है। ऑक्सीजन प्रबल स्थाई द्विपरमाणु O2 अणु बनाता हैं। जबकि सल्फर ऐसा नहीं करता। जिससे सल्फर B परमाणु वाला अणु बनाता है। और ठोस होता है ।
4. अंतराकाशी यौगिक क्या हैं ? इस प्रकार के यौगिक संक्रमण धातुओं के लिए भली प्रकार से ज्ञात क्यों है ?
उत्तर—संक्रमण तत्वों के क्रिस्टल जालक में रिक्त स्थान होता है। संक्रमण तत्व हाइड्रोजन बोरॉन, कार्बन तथा नाइट्रोजन को समायोजित करके अंतराकाशी यौगिक बनाते हैं। परिणामस्वरूप ये तत्व अंतरकाशी जगह पर प्रबल आबंध बनाते हैं। इन अंतराकाशी योगिकों के रासायनिक गुण अपने वास्तविक तत्वों के समान हैं, लेकिन भौतिक गुण भिन्न होते हैं। उदाहरण-स्टील और कास्ट लोहा कठोर होता है क्योंकि ये कार्बन के साथ अंतराकाशी यौगिक बनाते हैं ।
वर्णन-संक्रमण धातु आसानी से छोटे अधातु परमाणुओं को अपनी अंतराकाशी जगह पर आबंधित कर लेते हैं । यह जगह संरचना में अव्यवस्था के कारण तथा भिन्न-भिन्न ऑक्सीकरण अवस्था के कारण होती है ।
5. आयन और मूलक में क्या अन्तर है?
उत्तर- परमाणुओं के समूह को, जिसमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या विषम हो, कम-से-कम एक अयुग्मि इलेक्ट्रॉन हो और फलस्वरूप जो किसी परमाणु अथवा किसी अन्य ऐसे ही समूह से प्रयोग कर सकता हो, मूलक कहते हैं । परमाणु अथवा मूलक जो धन अथवा ऋण आवेशित हो तो उसे आयन कहते हैं ।
Bihar Board Class 12th Chemistry Subjective Questions Answers 2024 | Part – 5
6. हैलोजन परिवार के कौन-कौन सदस्य है ?
उत्तर : हैलोजन (halogen) परिवार में पाँच तत्त्व हैं— फ्लोरीन (F), क्लोरीन (Cl), ब्रोमीन (Br), आयोडीन (I) और ऐस्टेटीन (At.)
7. ओजोन के विरंजक गुण को बताएँ ।
उत्तर : ओजोन काविरंजक गुण- प्रबल ऑक्सीकारक होने के कारण ओजोन में विरंजक गुण भी विद्यमान होता है। ओजोन रंगीन पदार्थों को ऑक्सीकृत कर रंगहीन पदार्थों में परिणत कर देता है । उदाहरण के लिए, यह नील, पत्ती आदि के रंगों को गायब कर देता है।
8. लैथेनाइड तत्त्वों की प्रमुख ऑक्सीकरण अवस्थाएँ क्या है?
उत्तर- Ce (58) से लेकर Lu (71) के बीच वाले तत्व लैंथेनाइड कहलाते हैं। इनमें +3 ऑक्सीकरण अवस्था सभी तत्वों में सामान्य रूप से पाई जाती है। साथ ही कुछ लैंथेनाइड +2 तथा +4 की ऑक्सीकरण अवस्था भी प्रदर्शित करते हैं।
9. न्यूक्लिओसाइड तथा न्यूक्लिओटाइड में क्या अंतर है ?
उत्तर—किसी क्षारक के शर्करा की 1′ स्थिति पर जुड़ने से निर्मित इकाई को न्यूक्लिओसाइड कहते हैं। क्षारक से विभेद के लिए शर्करा के कार्बनों को 1, 2, 3′ आदि से अंकित किया जाता है। जब न्यूक्लिओसाइड शर्करा अर्धाश में 5′- स्थिति से बंधता है। तो हमें न्यूक्लिओटाइड प्राप्त होता है ।
10. एक परीक्षण को लिखें जिसके द्वारा मिथाइल अल्कोहल एवं इथाइल अल्कोहल के अन्तर को स्पष्ट करें।
उत्तर- ऑयल ऑफ विंटरप्रीन परीक्षण के द्वारा अल्कोहल एवं इथाइल अल्कोहल के बीच अंतर किया जा सकता है। मिथाइल अल्कोहल, मिथाइल सैलिसाइलेट को गंध देता है जबकि इथाइल अल्कोहल कोई गंध नहीं देता है।