.......Advertisements........

14 नवम्बर Physics का LIVE TEST || Class 12th Physics Objective Question 2024

askboards.in

By askboards.in

Updated On:

.......Advertisements........

9 नवम्बर Physics का LIVE TEST || Class 12th Physics Objective Question 2024

हेलो दोस्तों स्वागत है मेरे एक और नई आर्टिकल में तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम बताने वाले हैं कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कक्ष 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्राओं को ऑनलाइन टेस्ट देना काफी महत्वपूर्ण है ऑनलाइन टेस्ट अपने मोबाइल से कैसे देना है क्लास 12वीं के फिजिक्स को तो इस आर्टिकल में यही जानकारी बताइए चलिए आर्टिकल को शुरुआत करते हैं टेस्ट कैसे देना है फिजिक्स का फिजिक्स का टेस्ट लगाना काफी आसान है इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़िए

9 नवम्बर Physics का LIVE TEST || Class 12th Physics Objective Question 2024 – Full Overview 

Name of articlePhysics Quiz
Class12th
Quiz Date9 Nov 2023
Websiteaskboards.in
YouTube ChannelAsk Board
Home PageClick Here 
Terigram GroupJoin Now 

बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 का फाइनल एडमिट कार्ड कब आएगा 

यदि आप अभी बिहार बोर्ड से कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा 2024 में लेने वाले हैं और बिहार विद्यालय परीक्षा के द्वारा एडमिट कार्ड जारी किया गया है तो आपको बता दे अभी फाइनल एडमिट बिहार बोर्ड अब जल्दी जारी करने वाला है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक आपका फाइनल एडमिट कार्ड जारी हो सकता है जिसे आप अपने परीक्षा भवन में प्रवेश के लिए ले जा सकते हैं बिना फाइनल एडमिट कार्ड के परीक्षा में प्रवेश नहीं कर सकते हैं इसलिए आप लोगों को एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके अपने स्कूल कॉलेज के प्रिंसिपल से सिग्नेचर करा के रख लेना है और आपका परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो रही है तो आप अपना परिचय सेंटर में फाइनल एडमिट कार्ड ले जाना मत भूलिएगा नहीं तो आप परीक्षा नहीं दे सकते हैं

1368

14 नवम्बर Physics का LIVE TEST || Class 12th Physics Objective Question 2024

[ez-toc]

1 / 20

1) विद्युत्-चुम्बकीय तरंग कौन-सा गुण प्रदर्शित नहीं करती है? 

2 / 20

2) विद्युत्-चुम्बकीय तरंग का संचरण 

3 / 20

3) लॉरेन्ज बल की दिशा ज्ञात करने का नियम है 

4 / 20

4) एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है 

5 / 20

5) विद्युत् धारा के चुम्बकीय प्रभाव की खोज की थी 

6 / 20

6) जब किसी आम्मापी को शंट किया जाता है तो इसकी सीमा क्षेत्र –

7 / 20

7) 30°C पर आवेशित कण चुम्बकीय क्षेत्र में प्रवेश करता है। उसका पथ हो जाता है

8 / 20

8) यदि शीशे की एक पट्टी को वायु-संधारित्र की प्लेटों के बीच खिसकाया जाए, तो इसकी धारिता :

9 / 20

9) जब एक परीक्षण आवेश को अनन्त से किसी विद्युत द्विध्रुव के लम्ब अर्धक के अनुदिश लाया जाता है, तब किया गया कार्य होता है : 

10 / 20

10) किसी सूक्ष्म विद्युत द्विध्रुव के मध्य बिन्दुं से बहुत दूर ‘r’ दूरी पर विद्युत विभव समानुपाती होता है :

11 / 20

11) किरचॉफ का पाश नियम (द्वितीय नियम) किसके संरक्षण के सिद्धांत पर आधारित है

12 / 20

12) किसी परिपथ का वह गुण जो विद्युत ऊर्जा को उस्मा में बदल देता है कहा जाता है

13 / 20

13) किरचॉफ का विद्युत परिपथ संबंधी प्रथम नियम आधारित है

14 / 20

14) विद्युत परिपथ के किसी बिंदु पर सभी धाराओं का बीजीय योग होता है

15 / 20

15) विभवमापी के तार की लंबाई बढ़ा देने पर संतुलन बिंदु प्राप्त होता है

16 / 20

16) एक विद्युत परिपथ में विभवांतर मापा जाता है

17 / 20

17) चुम्बकीय आघूर्ण VECTOR M की दिशा होती है –

18 / 20

18) यदि किसी लेंस की फोकस f मीटर हो, तो इसकी क्षमता का मान होगा-

19 / 20

19) नाभिकीय घनत्व की कोटि (kg/m3में ):

20 / 20

20) प्रति-चुम्बकीय पदार्थों की चुम्बकशीलता

ऑनलाइन टेस्ट कैसे लगाए?

बिहार बोर्ड परीक्षा कक्षा 12वीं की तैयारी को मजबूत से मजबूत बनाने के लिए आप लोगों को ऑनलाइन टेस्ट देना पड़ेगा अब सवाल उठ रहा होगा आपके मन में की ऑनलाइन टेस्ट कैसे देंगे तू यही आपके सवाल का जवाब आपको ही बताने वाले हैं ऑनलाइन टेस्ट देना काफी आसान है इस आर्टिकल के माध्यम से आप ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हैं ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए सबसे पहले आप लोग गूगल में जाइए गूगल में जाने के बाद गूगल पर सर्च कीजिए ask boards उसके बाद आपके सामने वेबसाइट खुल जाएगा जो फर्स्ट नंबर की वेबसाइट आएगी उसी पर आप लोगों को क्लिक करना है जैसी इसी पर क्लिक करते हैं तो वेबसाइट का होम पेज खुलेगा और आपको दिखेगा ऑनलाइन टेस्ट उसी पर क्लिक करना है उसे पर क्लिक करने के बाद आपको दिख जाएगा ऑनलाइन टेस्ट कैसे दें इस पर आप लोगों के लिए करना है और नीचे में पीला बॉक्स में स्टार्ट का बटन दिखेगा उसे पर क्लिक करके आप ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हैं तो कुछ इस प्रकार से आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन टेस्ट लगा सकते हैं 

PDF Notes Kaise Download Kare?

क्लास 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 में अपने तैयारी को मजबूत मजबूत बनाने के लिए अपने सिलेबस को कवर करना पड़ेगा इसीलिए आप आप लोगों को लेकर आए हैं आप पीडीएफ नोट्स जिसमें आप लोग के सिलेबस से नोट्स बनाया गया है और यह नोट्स आपको फ्री में दिया जा रहा है तो आप सोच रहे होंगे कि आखिर में कहां से फ्री में नोटिस मिलेगा तो नोटिस प्राप्त करने के लिए आप लोगों को इसी वेबसाइट पर मिलेगा इसी वेबसाइट पर आप लोगों को पीडीएफ डाउनलोड के ऑप्शन मिल जाएगा उसी से आप डाउनलोड कर सकते हैं 

Tags – class 12th physics vvi objective question 2024,vvi objective question 2024 12th physics,12th physics vvi objective question 2024,12th class physics most important question 2024,bihar board 12th physics vvi objective question 2024,12th physics vvi subjective question 2024,vvi question 2024 12th physics objective,mvvi objective question 2024 12th physics,physics vvi objective question 2024,class 12th physics vvi subjective question 2024

askboards.in

askboards.in

मैं पिछले 8 वर्षों से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ा रहा हूँ। पढ़ाई को और अधिक प्रभावी और रोचक बनाने के लिए, मैं यूट्यूब पर ऐसे वीडियो बनाता हूँ, जो सबसे कठिन विषयों को भी आसान और सरल तरीके से समझाते हैं। इसके साथ ही, मैं अपनी वेबसाइट Ask Board पर छात्रों के लिए बेहद सरल, उपयोगी और समझने में आसान content लिखता हूँ।मैं छात्रों की परीक्षा की तैयारी के लिए tests और अन्य सहायक सामग्री भी साझा करता हूँ, जो उनकी पढ़ाई में बेहद मददगार साबित होती है। शिक्षण और ब्लॉगिंग के क्षेत्र में मेरा वर्षों का अनुभव है, और मेरा मुख्य उद्देश्य हमेशा छात्रों की सहायता करना और उनके सीखने के अनुभव को बेहतर बनाना है।

.......Advertisements........

Leave a Comment