Class 12th Physics 10 Most Important Subjective Questions Answers 2024
12th Physics Modal Paper 2024 | Download |
Our Youtube Channel | Subscribe |
हेलो फ्रेंड स्वागत है आप सभी का आज के इस नए पोस्ट में आज किस पोस्ट में हम लोग क्लास 12TH भौतिक विज्ञान क्या चैप्टर 1 काश अभी लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न को पढ़ने वाले हैं इस पोस्ट में आपको चैप्टर 1 का सभी महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव क्वेश्चन को पढ़ेंगे इस पोस्ट में आपको हर वह इंपोर्टेंट प्रश्न मिलेगा जो आपके एग्जाम के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को आप जल्दी से जल्दी नोट करके इस को याद कर लीजिए क्योंकि ऐसे ही प्रश्न आपके एग्जाम में आएगा तो आप सभी छात्र छात्राओं से निवेदन है कि जितने भी छात्र और छात्राएं हैं जल्दी से जल्दी इसे याद कर लीजिए धन्यवाद
1. परावैद्युत सामर्थ्य से क्या समझते है ?
उत्तर— किसी परावैद्युत पदार्थ का परावैद्युत सामर्थ्य विद्युत क्षेत्र की प्रबलता का वह उच्चतम मान है जिसे वह पदार्थ भंजन हुए बिना सहन कर सकता है। सामान्य दाब पर शुष्क वायु का परावैद्युत सामर्थ्य लगभग 3×10° v/m की कोटि का होता है।
2. कूलम्ब के नियम का महत्व बताइए ।
उत्तर- कूलम्ब का नियम बहुत बड़ी दूरियों से लेकर बहुत छोटी दूरियों (नाभिकीय दूरी से ज्यादा) के लिए सत्य है । इस नियम से उन बलो की भी व्याख्या करने में सहायता मिलती है जिनके कारण :
(i) किसी परमाणु के इलेक्ट्रॉन उसके नाभिक के साथ बाँधकर परमाणु की रचना करते हैं।
(ii) दो या दो अधिक परमाणु परस्पर संयुक्त होरक एक अणु की रचना करते है।
3. ध्रुवीय तथा अध्रुवीय परावैद्युत से क्या समझते है ?
उत्तर- ध्रुवीय परावैद्युत-वैसे परावैद्युत जिसमें घन आवेश तथा ऋण आवेश का केन्द्र अलग-अलग होते हैं, ध्रुवीय परावैद्युत कहलाता है। ऐसे परावैद्युत का स्थायी द्विध्रुव आघूर्ण होता है । उदाहरण: HCI, HO इत्यादि ।
अध्रुवीय परावैद्युत-वैसे परावैद्युत जिसमें धन आवेश तथा ऋण आवेश का केन्द्र एक ही बिंदु पर संपाती होते है, अध्रुवीय परावैद्युत कहा जाता है। ऐसे परावैद्युत का द्विध्रुव शून्य होता है । उदाहरण : H2, O2, CO2 इत्यादि ।
4. विद्युत मशीनों में कहीं तीखा कोर या नोक नहीं छोड़ा जाता है, क्यों ?
उत्तर- किसी चालक के नुकीले भाग की वक्रता त्रिज्या काफी होती है । उस भाग के नजदीक विद्युत तीव्रता काफी अधिक हो जाती है। इस स्थिति में हवा का विद्युतरोध भंग हो जाएगा। चालक के नोंक से आवेश निकलकर हवा में प्रवाहित होने लगते हैं और तब आवेशित हवा के कण हटते जाते हैं और आवेश लगातार बाहर निकलते जाते हैं। इससे चालक पर आवेश घटता है और चालक अनावेशित हो जाती है ।
5. किसी चालक का तल समविभवी होता है, क्यों ?
उत्तर– किसी चालक का तल सम विभवी होता है क्योंकि उसके किसी बिंदु पर यदि विभव अधिक होता तो आवेश कम विभव वाले बिंदु की ओर प्रवाहित होकर विभव को बराबर कर देता। किसी बंद खोखले आवेशित चालक के भीतर सभी स्थान पर विभव बराबर होता है और चालक के तल के विभव के बराबर होता है क्योंकि चालक के अंदर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता शून्य होती है ।
6. वान-डी-ग्राफ जनित्र में बेल्ट (फीता) विद्युत रोधी पदार्थ का क्यों बना होता है ?
उत्तर—वान-डी-ग्राफ जनित्र में चालक के नुकीले भाग से वायुकण अथवा धूलकण आवेश प्राप्त कर उनके द्वारा प्रतिकर्षित होकर एक बेल्ट से टकराते हैं। यह बेल्ट विद्युतरोधी पदार्थ का बना होता है । इसका काम है कि एक चालक से दूसरे चालक तक आवेश पहुँचाना । इसके लिए यह आवश्यक है कि बेल्ट द्वारा लिया गया आवेश उस पर फैले नहीं बल्कि स्थानीकृत हो । बेल्ट के साथ ये आवेश जब ग्राहक के नुकीले चालक के सिरों के निकट पहुँचते हैं तो नुकीले सिरों से हाकर विपरीत प्रकार के आवशे चालक से बाहर निकलकर बेल्ट पर के आवेश को उदासीन बना देते हैं। इसके लिए बेल्ट को विद्युतरोधी पदार्थ का बना होना आवश्यक है, नहीं तो यह क्रिया संभव नहीं होगा ।
7. विद्युत क्षेत्र रेखाएँ क्या हैं ? इसके दो गुणों को लिखें ?
उत्तर- किसी (Electric field fires) बिंदु पर खींची गई स्पर्श रेखा उस बिंदु पर विद्युतीय तीव्रता की दिशा बताती है।
गुण : 1. विद्युत क्षेत्र रेखाएँ धनावेश से प्रारंभ होती है और ऋणावेश पर समाप्त होती है।
2. कोई भी दो विद्युत क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को काट नहीं सकती।
8. संधारित्र से क्या समझते हैं ? इसकी धारिता को भी बतावें । अथवा, संधारित्र की धारिता से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर- संधारित्र — वैसी व्यवस्था जिसमे एक विद्युतरोधी आवेशित चालक के निकट एक भूधृत चालक लाने से पहले वाले चालक की धारिता कृत्रिम रूप से बढ़ जाती है, संधारित्र कहते हैं।
संधारित्र की धारिता—किसी संधारित्र की विद्युत धारिता संख्यात्मक रूप से उस आवेश का वह परिमाण है, जिसे संधारित्र के दोनों प्लेटों के बीच एकांक विभवांतर उत्पन्न होता है। यदि संधारित्र की संग्राहक प्लेट पर ‘Q’ आवेश देने पर दोनों प्लेटों के बीच V विभवांतर उत्पन्न हो जाता है
9. वायुमंडल वैद्युत उदासीन नहीं होता है । क्यों ?
उत्तर— वायुमंडल में मुख्यतः नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन गैस होता है एवं इसके अलावा कार्बन डाईऑक्साइड, जलवाष्प, हाइड्रोकार्बन, सल्फर के यौगिक तथा धूलकण होते हैं । सूर्य की किरणे में यौगिक कणों तथा धूल कण होते है। सूर्य की किरणे यौगिक कणों तथा धूलकणों से टकराकर इन्हें आयनीकृत कर देती है । अतः वायुमंडल विद्युत उदासीन नहीं होता है ।
10. कूलम्ब के नियम की सीमाएँ क्या है ?
उत्तर—कूलम्ब के नियम की निम्नलिखित सीमाएँ हैं :
(i) यह नियम केवल बिन्दु आवेशों के लिए सत्य है ।
(ii) यह नियम केवल स्थिर आवेशों के लिए ही लागू होता है।
(iii) यह नियम 10-14m से कम दूरी के लिए लागू नहीं होता है ।
class 12th physics vvi objective question 2024,12th physics important questions 2024,hindi objective question 2024 12th,12th physics important questions and answers 2024,physics class 12th ke most important question 2024,12th class physics most important question 2024,class 12th physics important question 2024,class 12th physics ka vvi subjective question 2024,physics most important questions class 12th 2023,12th physics vvi subjective questions 2024